'यह गलत है और BCCI की दिशानिर्देशों के खिलाफ भी' पंजाब किंग्स के सह-मालिक ने लखनऊ फ्रेंचाइजी पर लोकेश राहुल को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘यह गलत है और BCCI की दिशानिर्देशों के खिलाफ भी’ पंजाब किंग्स के सह-मालिक ने लखनऊ फ्रेंचाइजी पर लोकेश राहुल को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया

पंजाब किंग्स की टीम लोकेश राहुल को रिटेन करने में सफल नहीं रही।

KL Rahul. (Photo Source: IPL/BCCI)
KL Rahul. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन को लेकर होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले मौजूदा सभी 8 फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। जिसमें पंजाब किंग्स की टीम ने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह के रूप में 2 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया। वहीं वह टीम के मौजूदा कप्तान लोकेश राहुल को रिटेन करने में सफल नहीं हो सके और उन्हें अंत में रिलीज करने का फैसला लेना पड़ा।

लोकेश राहुल को लेकर काफी समय पहले से ही खबर सामने आने लगी थी, कि वह अगले सीजन में किसी दूसरी टीम से खेलना चाहते हैं। जिसके बाद यह भी खबर सामने आई कि IPL में अगले सीजन से शामिल होने वाली 2 नई फ्रेंचाइजियों में से एक ने राहुल से पहले ही संपर्क करते हुए उन्हें अपनी टीम से खेलने का ऑफर भी दिया। जिसको लेकर अब पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी के सह-मालिक ने अपने एक बयान में कहा है कि यदि ऐसा हुआ है तो यह BCCI के दिशानिर्देशों का साफतौर पर उल्लंघन माना जाना चाहिए। क्योंकि पंजाब किंग्स के राहुल को रिलीज करने के आधिकारिक ऐलान के बाद ही ऐसा किया जाना चाहिए।

भले ही पंजाब किंग्स पिछले 2 IPL सीजन में बेहतर प्रदर्शन ना कर सकी हो लेकर इस दौरान लोकेश राहुल का बल्ला लगातार जमकर बोला है। जिसमें राहुल ने IPL 2021 के सीजन में 13 मैच खेलते हुए 626 रन बनाए थे। लेकिन लगातार सामने आ रही खबरों के अनुसार पंजाब किंग्स के लोकेश राहुल को रिलीज किए जाने के फैसले से पहले ही लखनऊ फ्रेंचाइजी ने उनसे संपर्क किया।

पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी के सह-मालिक नेस वाडिया का बयान जो न्यूज 18 क्रिकेट नेक्सट में छपा उसके अनुसार उन्होंने कहा कि, हम राहुल को रिटेन करना चाहते थे, लेकिन वह मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनना चाहते थे। लेकिन यदि उनसे पहले ही किसी दूसरी फ्रेंचाइजी ने संपर्क किया है, तो पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन है।

वहीं उन्होंने राहुल को लेकर लखनऊ फ्रेंचाइजी के संपर्क करने को लेकर चर रही खबरों को लेकर कहा कि, मैं चाहता हूं कि यह गलत साबित होना चाहिए क्योंकि यह पूरी तरह से BCCI के दिशानिर्देशों का उल्लंघन माना जाएगा।

रिटेन किए गए खिलाड़ियों को लेकर पंजाब किंग्स के सह-मालिक ने यह कहा

अगले सीजन के मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया जिसमें उन्होंने मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ रुपए जबकि अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी अर्शदीप सिंह को 4 करोड़ रुपए में रिटेन करने का फैसला किया है। जिसके बाद अब उनके ऑक्शन के समय पर्स में 72 करोड़ रुपए की राशि शेष बची है।

फ्रेंचाइजी के सह-मालिक नेस वाडिया ने रिटेन किए गए 2 खिलाड़ियों को लेकर कहा कि, हमें खुशी है कि हम मयंक और अर्शदीप सिंह को रिटेन करने में सफल रहे। मयंक अग्रवाल एक शानदार खिलाड़ी हैं। वहीं अर्शदीप का प्रदर्शन भी लगातार शानदार देखने को मिला जिसके बाद हमें भरोसा है कि यह दोनों ही खिलाड़ी फ्रेंचाइजी के फैसले को बिल्कुल भी निराश नहीं करेंगे।

close whatsapp