अब दिल्ली की टीम में उन्मुक्त चंद की हुयीं वापसी साथ तीन खिलाड़ियों को भेजा गया अंडर 23 टीम में - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब दिल्ली की टीम में उन्मुक्त चंद की हुयीं वापसी साथ तीन खिलाड़ियों को भेजा गया अंडर 23 टीम में

Unmukt Chand
Unmukt Chand. (Photo Source: Twitter)

इस समय ऐसा लग रहा है कि दिल्ली की टीम में काफी उथल पुथल का समय चल रहा है क्योंकी पहले उन्होंने सैयद मुश्ताक़ अली ट्राफी के लिए जो टीम की घोषणा की थी उसमे उन्होंने ऋषभ पंत की जगह प्रदीप सांगवान को कप्तान बना दिया था इसे अलावा उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में जगह दे दी थी जिसने काफी लम्बे समय तक घरेलू क्रिकेट में खेला ही नहीं था.

उन्मुक्त चंद की हुयीं वापसी

दिल्ली से खेलने वाले युवा खिलाड़ी उन्मुक्त चंद को पहले सैयद मुश्ताक़ अली ट्राफी के लिए टीम में जगह नहीं दी गयीं थे लेकिन 16 तारीख को अचानक दिल्ली टीम के मुख्य चयनकर्ता अतुल वासन ने उन्हें टीम में शामिल करने की घोषणा करते हुए कहा कि “हम इस समय सुपर लीग के लिए क्वालीफाई कर चुके है जिसके साथ ही हम अपने युवा खिलाड़ियों को भी मौका देना चाहते है जिसमे उन्मुक्त और मिलिंद दोनों ही शामिल है और ये हमारे लिए कोई कड़ा निर्णय नहीं था.”

तीन खिलाड़ियों को भेजा अंडर 23 टीम में

दिल्ली की टीम से दो खिलाड़ियों को मुख्य चयनकर्ता अतुल वासन ने दिल्ली की अंडर 23 टीम में भेज दिया जिसमे सार्थक रंजन जिनके चयन पर पहले काफी प्रश्न चिन्ह खड़े हुए थे इसके अलावा हितेन दलाल और तेजस बोकरा को अंडर 23 की टीम से खेलने का फरमान जारी किया है.

हमारे पास हर जगह के खिलाड़ी मौजूद है

अतुल वासन ने अपने इस तरह के लिए गयें निर्णय पर सफाई देते हुए कहा कि “हमारे लिए और दिल्ली क्रिकेट के लिए बेहद अच्छी बात ये है कि हमारे पास हर जगह के लिए खिलाड़ी मौजूद है जो हर समय खेलने कम लिए तैयार है. और सभी को इस बात का संदेश भी मिल गया कि हमें 30 से 50 रन बनाने वाले खिलाड़ी नहीं चाहिए हमें ऐसे खिलाड़ी चाहिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सके.”

दिल्ली की टी20 टीम –  प्रदीप संगवान (कप्तान), गौतम गंभीर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश राणा, ध्रुव शौरी, पवन नेगी, सुबोध भाटी, कुलवंत खजूरिया, नवदीप सैनी, ललित यादव, मिलिंद कुमार, वरुण सूद, उन्मुक्त चंद, विकास टोकस, क्षितज शर्मा.

दिल्ली की अंडर 23 टीम – हिम्मत सिंह (कप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर), सार्थक रंजन, हितेन दलाल, जॉन्टी सिधु, राजेश शर्मा, मोहित दलाल, शिवंक वाशिष्ठ, तेजस बोकरा, गौरव कुमार, सिमरजीत सिंह, अजय अहलावत, प्रांशु विजयन, हर्ष त्यागी, विकास दीक्षित.

close whatsapp