क्रिकेटर की जान बचाने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आए सामने
अद्यतन - जनवरी 16, 2018 12:10 पूर्वाह्न

आजकल सोशल मीडिया जिस तरह से लोगों को एक दूसरे के करीब ला रही है साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से कई जरूरतमंदों को आर्थिक और सामाजिक रुप से मदद भी मिल रही है. और एक क्रिकेटर के साथ भी ऐसा ही हुआ भारतीय क्रिकेटर आर पी सिंह ने एक युवा क्रिकेटर के लिए 13 जनवरी को ट्विटर पर मदद की गुहार लगाई जिसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्रिकेटर की मदद करने के लिए अपना हाथ आगे किया.
दरअसल भारतीय तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने एक युवा क्रिकेटर आदित्य पाठक के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से मदद मांगी. आदित्य पाठक की दोनों किडनी खराब है आदित्य के इलाज के लिए काफी पैसे की जरूरत है. जिसको लेकर आरपी सिंह ने ट्विटर पर लिखा. ‘ यूपी के क्रिकेटर आदित्य पाठक की सहायता करे, इनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी है. और वह दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.
ADITYA
FATHERS NAME- Vinod pathak
CONTACT NO. 7897284966
Address. 26,devki nagar yashoda nagar
kidwainagar. Distt. Kanpur
Nagar. 208011
Patient name- Aditya pathak
Adhaar card no. 977881512563@CMOfficeUP https://t.co/kKRKO1TYu9— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) January 14, 2018
भारतीय तेज गेंदबाज आर पी सिंह कि इस ट्वीट के बाद यूपी सरकार ने तत्परता दिखाया और सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट के माध्यम आर पी सिंह से आदित्य पाठक की पूरी जानकारी मांगी. यूपी के सीएम के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से लिखा गया. ‘ कृपया उनका पता और फोन नंबर शेयर करे, और अस्पताल के खर्च का एस्टीमेट भी शेयर करें, हर मुमकिन सहायता की जाएगी.
यूपी के मुख्यमंत्री के ऑफिशियल ट्वीट के बाद आर पी सिंह ने आदित्य पाठक की पूरी जानकारी ट्विटर के माध्यम से यूपी के मुख्यमंत्री को दी. आर पी सिंह अभी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. और एक वक्त था जब आरपी सिंह अपनी तेज गेंदबाजी से टीम के हीरो हुआ करते थे. लेकिन उनका यह प्रयास एक युवा क्रिकेटर की जिंदगी बचाने के साथ साथ फैंस की नज़रों में आर पी सिंह फिर से हीरो बन गए हैं