UPCA की क्रिकेट फैंस को नई सौगात, नोएडा में बनेगा 40 हजार दर्शकों की क्षमता वाला क्रिकेट स्टेडियम - क्रिकट्रैकर हिंदी

UPCA की क्रिकेट फैंस को नई सौगात, नोएडा में बनेगा 40 हजार दर्शकों की क्षमता वाला क्रिकेट स्टेडियम

नोएडा के पहले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की नींव सेक्टर 150 में रखी जाएगी। 

Cricket Stadium. (Photo Source: Twitter)
Cricket Stadium (Photo Source: Twitter)

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) जल्द ही क्रिकेट फैंस को नई सौगात देने जा रहा है। बता दें कि एसोसिएशन प्रदेश के नोएडा शहर में नया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नोएडा प्राधिकरण करीब दो दशक से स्टेडियम निर्माण के लिए कोशिश कर रहा था, लेकिन अब जाकर UPCA ने हरी झंडी दे दी है। तो वहीं रिपोर्टस की मानें तो ड्राफ्ट प्लान एक दम तैयार है और कुछ ही दिनों में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।

नोएडा सेक्टर 150 में बनेगा स्टेडियम

बता दें कि नए स्टेडियम निर्माण के लिए नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के समीप सेक्टर 150 जगह को चुना गया है। गौरतलब है कि यह जगह परिवहन के लिहाज से एक दम सुगम है और मेट्रो परिचालन भी यहां मौजूद है। दूसरी तरफ जब यह स्टेडियम बनकर पूरा हो जाएगा, तो यह आईपीएल के मैचों की होस्टिंग भी कर सकता है।

रिपोर्ट्स के अनुसार 17 मार्च, 2023 को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रपोजल को पास कर दिया है। बता दें कि नोएडा प्राधिकरण इस वर्ल्ड क्लास स्टेडियम के अलावा इस जगह गोल्फ कोर्स, टेनिस कोर्ट और अन्य महत्वपूर्ण खेलों के लिए भी सुविधाएं देने वाला है। दूसरी तरफ स्टेडियम को आईसीसी के नियम व निर्देशन के अंतर्गत बनाया जाएगा, जिससे इसे पूरा होने में करीब तीन साल का समय लग सकता है।

तो वहीं स्टेडियम निर्माण को लेकर यूपीसीए के सीईओ अंकित मुखर्जी ने हिंदुस्तान के एक कोट के अनुसार कहा- इसके एक बार पूरी तरह बन जाने के बाद, नोएडा सभी प्रकार के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेजबानी कर सकेगा।

कानपुर और लखनऊ के बाद वाराणसी तीसरा शहर होगा, जहां एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा। क्योंकि हमने अभी इसके लिए जमीन का अधिग्रहण किया और उसके बाद योजना को मंजूरी दी है। इसके साथ ही गाजियाबाद को भी एक भूखंड उपलब्ध कराया जा सकता है।

close whatsapp