हार्दिक के लिए दुआओं का दौर जारी, BCCI ने दी ऑलराउंडर पर दिल तोड़ने वाली अपडेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

हार्दिक के लिए दुआओं का दौर जारी, BCCI ने दी ऑलराउंडर पर दिल तोड़ने वाली अपडेट

इस समय भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है।

Hardik Pandya (Pic Source-Twitter)
Hardik Pandya (Pic Source-Twitter)

इस समय भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

इस मैच के दौरान भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी गेंदबाजी के दौरान ही चोटिल हो गए। दरअसल बांग्लादेश की पारी का 9वां ओवर फेकने आए हार्दिक पांड्या गेंद को रोकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वो अपने आपको संभाल नहीं पाए और उनके टखने में चोट लग गई। हालांकि उनकी चोट को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है।

हार्दिक पांड्या की चोट का फिलहाल आकलन किया जा रहा है और उन्हें स्कैन के लिए ले जाया जा रहा है। फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में हार्दिक पांड्या खेलते हुए अब नजर आएंगे या नहीं लेकिन भारतीय टीम को इस मैच में काफी बड़ा झटका लग चुका है। तमाम भारतीय फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि हार्दिक पांड्या की यह चोट ज्यादा बड़ी ना हो और वो जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाए।

बता दें, इस ओवर में हार्दिक पांड्या ने सिर्फ तीन ही गेंद फेंकी थी जिसके बाद इस ओवर को पूरा करने के लिए विराट कोहली आए थे। उन्होंने इस ओवर की अंतिम तीन गेंद पर मात्र दो रन दिए।

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ इस मैच में काफी अच्छी शुरुआत की है लेकिन मेजबान ने भी 3 विकेट अपने नाम कर लिए हैं और उन्होंने इस मैच में वापसी कर ली है। फिलहाल देखना यह है कि कौनसी टीम इस मैच को अपने नाम करती है।

अगर हार्दिक पांड्या अब इस मैच में वापसी नहीं करते हैं तो भारतीय बल्लेबाजों को बांग्लादेश के गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और इस मैच को अपने नाम करना होगा। उन्होंने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में तीन मैच खेले हैं और तीनों में उन्होंने जीत दर्ज की है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए