जाने कौन है UPT20 का टाइटल स्पॉन्सर? हाल ही में सुरेश रैना को बनाया गया था इस लीग का ब्रांड एंबेसडर - क्रिकट्रैकर हिंदी

जाने कौन है UPT20 का टाइटल स्पॉन्सर? हाल ही में सुरेश रैना को बनाया गया था इस लीग का ब्रांड एंबेसडर

उत्तर प्रदेश टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आधिकारिक टाइटल स्पॉन्सर जिओ है।

UPT20 (Pic Source-Twitter)
UPT20 (Pic Source-Twitter)

उत्तर प्रदेश टी-20 क्रिकेट (UPT20) टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में हो रही है। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, उत्तर प्रदेश टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेसडर सुरेश रैना को नियुक्त किया गया था। उन्होंने हाल ही में आगामी सीजन के लिए अपने आधिकारिक टाइटल स्पॉन्सर की घोषणा की।

उत्तर प्रदेश टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आधिकारिक टाइटल स्पॉन्सर जिओ है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश टी-20 लीग के सभी मुकाबले जिओ सिनेमा में देखे जाएंगे और सेमीफाइनल और फाइनल के मैच फ्री टू एयर (FTA) चैनल स्पोर्ट्स18 में भी देखे जाएंगे। UPT20 में उत्तर प्रदेश के कई युवा खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा। इस लीग ने पेटीएम इंसाइडर (Paytm Insider) को अपना टिकटिंग पार्टनर चुना है।

यह भी पढ़े: KSCA ने Shreyas Gopal को जारी किया NOC; 2023-24 घरेलू सीजन में इस टीम के लिए एक्शन में आएंगे नजर

देवेंद्र सिंह चौहान, अध्यक्ष, गवर्निंग काउंसिल, यूपीटी-20 लीग ने कहा कि, ‘हमें यह बताते हुए बहुत ही खुशी महसूस हो रही है कि UPT20 का टाइटल स्पॉन्सर जिओ है। हम उनका स्वागत करते हैं। यह साझेदारी हमारे दृढ़ संकल्प, नवाचार और उत्कृष्टता के प्रति समर्पण के साझा मूल्यों का उदाहरण है। जियो के समर्थन के साथ, हमें विश्वास है कि यूपीटी 20 उत्साह और जुड़ाव की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।’

जिओसिनेमा के साथ साझेदारी कर हम सब काफी खुश हैं: देवेंद्र सिंह चौहान

देवेंद्र सिंह चौहान ने आगे कहा कि, ‘जिओसिनेमा के साथ साझेदारी कर हम सब काफी उत्साहित हैं। यह टूर्नामेंट बहुत ही बड़ा होने वाला है और सभी क्रिकेट फैंस इसके मैच जिओसिनेमा में देख सकते हैं और इसका लुफ्त उठा सकते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि सभी लोगों से हमें काफी प्यार मिलेगा।’

वायकॉम18 के प्रवक्ता ने कहा कि, ‘हम लोग काफी उत्साहित हैं कि क्रिकेट फैंस के लिए जिओसिनेमा में UPT20 लीग का आयोजन कर रहे हैं। भारत में क्रिकेट के कई चाहने वाले हैं और तमाम लोग हर एक टूर्नामेंट का लुफ्त उठाना चाहते हैं। हम भी यही कोशिश करते हैं कि क्रिकेट फैंस को मुफ्त में जिओ सिनेमा में मुकाबले दिखाए।’

बता दें, कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के गेट नंबर 10 सी पर आज से बॉक्स ऑफिस टिकटों की बिक्री शुरू होगी। टिकट ऑनलाइन खरीदने के लिए भी उपलब्ध होंगे www.insider.in। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कानपुर सुपरस्टार और नोएडा सुपर किंग्स के बीच 30 अगस्त को खेला जाएगा और इसका फाइनल 16 सितंबर को होगा।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए