नसीम शाह बोले-कौन उर्वशी रौतेला, तो अभिनेत्री ने दिया करारा जवाब
तेज गेंदबाज नसीम शाह ने कल की थी फाइनल से पहले मीडिया से बात।
अद्यतन - सितम्बर 11, 2022 10:21 पूर्वाह्न

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का नाम एक बार फिर से ट्रेंड हो रहा है, लेकिन इस बार कारण पंत नहीं है बल्कि पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह हैं। जी हां, वो ही नसीम शाह जो एशिया कप में स्टार बनकर सामने आए हैं, अब उन्हीं का एक बयान काफी वायरल हो रहा है और ये बयान अभिनेत्री उर्वशी से जुड़ा हुआ है।
नसीम शाह और उर्वशी रौतेला का नाम आखिर जुड़ा कैसे?
दरअसल, कुछ दिनों पहले रौतेला ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो लगाया था, जिसमें एक तरफ वो थी और दूसरी तरफ नसीम शाह थे। साथ ही वीडियो को कुछ इस तरह एडिट किया गया था कि, ऐसा लग रहा था कि दोनों एक-दूसरे को देखकर हंस रहे हैं।
मीडिया के सामने उर्वशी रौतेला के नाम पर मासूम बने नसीम शाह
*तेज गेंदबाज नसीम शाह ने कल की थी फाइनल से पहले मीडिया से बात।
*इस दौरान पत्रकारों ने बोला- नसीम आपका नाम उर्वशी रौतेला से जोड़ा जा रहा है।
*इसपर तेज गेंदबाज ने कहा तुरंत बोला- कौन है ये उर्वशी रौतेला, मैं नहीं जानता।
*तेज गेंदबाज के इस बयान को सुनने के बाद अभिनेत्री ने लगा दी इंस्टा स्टोरी।
अभिनेत्री को लेकर तेज गेंदबाज का बयान
Naseem shah smiles ones again on question about Urvashi Rautela @UrvashiRautela @BCCI #NaseemShah pic.twitter.com/RvpWxajnYX
— Haseeb Arslan (@haseebArslanUK) September 10, 2022
नसीम शाह का बयान सुन भड़क गई उर्वशी रौतेला
दूसरी ओर जैसे ही अभिनेत्री ने तेज गेंदबाज का ये बयान सुना, वो भड़क गई और एक बार फिर से इंस्टा स्टोरी के जरिए अपनी सफाई पेश करने में लग गई। इस स्टोरी के जरिए उन्होंने कहा की मीडिया और लोग किसी भी तरह की कोई गलत न्यूज ना बनाए।
अभिनेत्री ने तेज गेंदबाज का बयान सुन ये इंस्टा स्टोरी लगाई
