ऋषभ पंत का हुआ पोपट, उर्वशी रौतेला ने उन्हें नहीं बोला था SORRY
उर्वशी रौतेला ने अब इंस्टा स्टोरी के जरिए सॉरी वाले वीडियो पर दी सफाई।
अद्यतन - सितम्बर 14, 2022 4:46 अपराह्न

ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला से जुड़ी खबरें आना अब आम बात हो गई है, हर दूसरे दिन इन दोनों को लेकर कुछ ना कुछ पोस्ट होता ही रहता है। इसी कड़ी में एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जिसके बाद पंत और रौतेला का नाम सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है और दोनों पर मीम्स बन रहे हैं।
उर्वशी रौतेला का ऋषभ पंत से जुड़ा एक बयान वायरल हो गया था
दरअसल, उर्वशी रौतेला का एक इंटरव्यू सामने आया था, जहां इस इंटरव्यू में अभिनेत्री ने SORRY बोला था और ये लग रहा था कि वो ऋषभ पंत से माफी मांग रही हैं। जिसके बाद उनकी माफी वाला वीडियो काफी वायरल हुआ था, लेकिन अब उन्होंने इसे लेकर सफाई पेश की है।
उर्वशी रौतेला के इस इंटरव्यू को जोड़ा गया था ऋषभ पंत से
अब अपनी सफाई में क्या बोली उर्वशी रौतेला?
*उर्वशी रौतेला ने अब इंस्टा स्टोरी के जरिए सॉरी वाले वीडियो पर दी सफाई।
*इंस्टा स्टोरी पर इस अभिनेत्री ने साफ तौर पर लिखा- सारी न्यूज बनाई गई थी।
*रौतेला ने आगे ये भी लिखा की वो सॉरी सिर्फ मैंने अपने फैन्स के लिए बोला था।
*अब सोशल मीडिया पर इनकी ये इंस्टा स्टोरी काफी ज्यादा ही वायरल हो चुकी है।
इस इंस्टा स्टोरी पर अभिनेत्री ने दी सफाई
नसीम शाह से भी जुड़ा था नाम
वहीं पंत के बाद इस अभिनेत्री का नाम पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह से भी जुड़ा था, लेकिन बाद में नसीम ने इस अभिनेत्री को पहचानने से इंकार कर दिया था और उर्वशी ने इसे लेकर भी सोशल मीडिया के जरिए साफ पेश करने की काफी कोशिश भी की थी।