उर्वशी रौतेला और नसीम शाह के बीच ये चल क्या रहा है भाई?
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में एक नई इंस्टा स्टोरी की है शेयर।
अद्यतन - सितम्बर 6, 2022 6:05 अपराह्न

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला काफी दिनों से खबरों में बनी हुई हैं, जिसका कारण है ऋषभ पंत का नाम और उन्हीं का नाम लेकर ये अभिनेत्री एशिया कप से ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। इस बीच बॉलीवुड की इस बाला ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जो फिर वायरल हो चुकी है और सीमा पार के लोग इसकी बातें कर रहे हैं।
उर्वशी रौतेला बयान कुछ और देती हैं, करती कुछ और हैं
जी हां, कुछ समय पहले उर्वशी रौतेला ने एक बयान दिया था कि, उन्हें क्रिकेट देखने में कोई मजा नहीं आता है। लेकिन वो हर बार टीम इंडिया का मैच देखने स्टेडियम पहुंच जाती हैं और कैमरा उन्हीं पर अटक जाता है।
उर्वशी रौतेला का दिल आया पाकिस्तानी गेंदबाज पर!
*उर्वशी रौतेला ने हाल ही में एक नई इंस्टा स्टोरी की है शेयर।
*इंस्टा की इस वीडियो स्टोरी में उर्वशी आ रही हैं मैच देखते हुए नजर।
*वहीं दूसरे फ्रेम में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह आ रहे हैं नजर।
*ऐसा लग रहा है कि दोनों एक दूसरे को बड़ी स्क्रीन पर देखकर हंस रहे हैं।
उर्वशी रौतेला की इंस्टाग्राम स्टोरी से ली गई एक तस्वीर

अभिनेत्री का जुड़ चुका है पंत से नाम
जी हां, उर्वशी का नाम टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी पंत से जुड़ चुका है, लेकिन हाल ही में हुए विवाद के बाद दोनों एक दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
पंत ने बोल दिया बहन
जैसे ही मीडिया के सामने इस अभिनेत्री ने RP शब्द बोलकर कहा था कि, इस खिलाड़ी ने मेरा घंटों इंतजार किया और मुझे काफी फोन किए। इसके बाद पंत ने पोस्ट में अभिनेत्री को झूठी और बहन बोला था।