उर्वशी रौतेला की तरफ देखने पर रोहित ने ऋषभ पंत को डांट लगाई?
कल एशिया कप में फिर से खेला गया था इंडिया-पाकिस्तान का मैच।
अद्यतन - सितम्बर 5, 2022 11:53 पूर्वाह्न

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत के नाम पर बहुत सुर्खियां बटोरती हैं, उनका नाम लेकर हमेशा खबरों में बनी रहती हैं। कल रात पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ, जिसके बाद एक बार फिर से पंत और रौतेला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बीच हुआ क्या था?
उर्वशी रौतेला ने इंटरव्यू में RP शब्द बोलते हुए कहा था कि RP ने उनसे मिलने के लिए 10 घंटे इंतजार करते हुए 17 फोन कॉल किए। इसे सुनने के बाद पंत ने इंस्टा स्टोरी पर अभिनेत्री को झूठी कहा था और उसके बाद में उर्वशी ने भी पोस्ट शेयर कर ऋषभ को छोटा भाई कहा था।
उर्वशी रौतेला कब तक ऋषभ पंत के नाम से खबरों में आती रहेंगी?
*कल एशिया कप में फिर से खेला गया था इंडिया-पाकिस्तान का मैच।
*इस मैच को देखने पहुंची फिर से बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला।
*जिसके बाद कैमरा बार-बार उर्वशी और ऋषभ पंत पर जा रहा था।
*पंत के जल्दी आउट होने के पीछे फैन्स ने उर्वशी को बताया कारण।
उर्वशी रौतेला की कल के मैच से ली गई तस्वीर
Urvashi watching Rishabh Pant getting out: #INDvsPAK2022 pic.twitter.com/tm2hOXpVbK
— DURGESH YADAV (@Durgeshyadav418) September 4, 2022
ऋषभ पंत को पड़ी जमकर डांट
जी हां, कल के मैच में कार्तिक को ड्रॉप किया गया था, जिसके बाद पंत टीम का हिस्सा थे और उनसे टीम को काफी उम्मीदें भी थी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, जिसके बाद कप्तान रोहित ने जमकर पंत को ड्रेसिंग रूम में डांट लगाई।
टीम इंडिया को मिली हार
इस बार एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान से बाजी पलट दी और टीम इंडिया को हरा दिया, वहीं इस हार के बाद टीम इंडिया को काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है।