US Masters T10 League: यूसुफ पठान के ऑलराउंड प्रदर्शन ने जीता सभी का दिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

US Masters T10 League: यूसुफ पठान के ऑलराउंड प्रदर्शन ने जीता सभी का दिल

यूसुफ पठान ने इस मुकाबले में 21 गेंद में दो चौके और तीन चाको की मदद से 41 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली।

Yusuf Pathan (Pic Source-Twitter)
Yusuf Pathan (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान इस समय US Masters T10 लीग के पहले संस्करण में न्यू जर्सी लीजेंड्स की ओर से खेल रहे है। इस टूर्नामेंट का 6वां मुकाबला न्यू जर्सी लीजेंड्स और मॉरिसविले यूनिटी के बीच खेला गया था जिसमें यूसुफ पठान ने अपनी टीम की ओर से जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन किया।

न्यू जर्सी लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत तो काफी अच्छी की लेकिन चौथे ओवर में उनके दो महत्वपूर्ण विकेट गौतम गंभीर और जेसी राइडर 25 रन पर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद यूसुफ पठान क्रीज पर उतरे और अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से सभी लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने इस मुकाबले में 21 गेंद में दो चौके और तीन चाको की मदद से 41 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली।

यह भी पढ़े: DA vs BLK: Dream11, LPL 2023: Final में ये हो सकती है बेस्ट ड्रीम इलेवन, इन खिलाड़ियों को बनाइये कप्तान और उपकप्तान

उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत न्यू जर्सी लीजेंड्स ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 95 रन बनाए। हालांकि यूसुफ पठान को इस मैच में किसी भी और खिलाड़ी का साथ नहीं मिला। जेसी राइडर ने इस मुकाबले में 15 गेंदों में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए जबकि गौतम गंभीर 3 रन बनाकर आउट हो गए। नमन ओझा ने 18 गेंद में एक चौकी की मदद से 17 रन की पारी खेली।

यूसुफ पठान ने गेंदबाजी से भी किया कमाल का प्रदर्शन

यही नहीं यूसुफ पठान ने इस मुकाबले में काफी अच्छी गेंदबाजी भी की। उन्होंने दो ओवर में 23 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। यूसुफ पठान ने पहले पार्थिव पटेल को आउट किया और फिर शेहान जयसूर्या को भी वापस पवेलियन की राह दिखाई। पार्थिव पटेल ने इस मुकाबले में तीन गेंद में एक छक्के की मदद से सात रन बनाए जबकि शेहान जयसूर्या ने 5 रन बनाकर आउट हो गए।

हालांकि यूसुफ पठान के इस ऑलराउंड प्रदर्शन के बावजूद न्यू जर्सी लीजेंड्स इस मैच को अपने नाम नहीं कर पाई। मॉरिसविले यूनिटी ने 4 विकेट खोकर इस मुकाबले को जीता। टीम की ओर से कोरी एंडरसन ने 10 गेंद में एक छक्के की मदद से 13 रन की नाबाद पारी खेली जबकि Obus Pienaar ने 17 गेंद में एक चौके और तीन चाको की मदद से 33 रनों की नाबाद मैच जिताऊं पारी खेली। भले ही यूसुफ पठान अपनी टीम को इस मैच में जीत ना दिला पाए हो लेकिन आगामी मुकाबलों में वो और भी अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे।

close whatsapp