USA की माइनर लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन का आगाज 25 जून से होगा - क्रिकट्रैकर हिंदी

USA की माइनर लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन का आगाज 25 जून से होगा

इस टूर्नामेंट का पहला एडिशन सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स ने अपने नाम किया था।

Unmukt Chand. (Photo Source: Twitter)
Unmukt Chand. (Photo Source: Twitter)

USA की माइनर लीग क्रिकेट (MiLC) की सफलता के बाद अब टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 25 जून से खेला जाएगा। 27 टीमों का यह टूर्नामेंट 2 महीने की अवधि में खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 27-28 अगस्त को खेला जाएगा।

बता दें, ये अमेरिकी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 के मध्य से अंत तक खेला जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसे 2021 तक टाल दिया गया था। इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स ने अपने नाम किया था। उन्होंने फाइनल मुकाबले में न्यू जर्सी स्टेलियंस को 6 विकेट से मात दी थी।

जाने MiLC के दूसरे संस्करण के बारे में:

माइनर लीग क्रिकेट (MiLC) के दूसरे संस्करण में तमाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स खेलते हुए नजर आएंगे। इसमें लियाम प्लंकेट, कोरी एंडरसन, असद शफीक, हुसैन तलत, समी असलम और रकीम कॉर्नवाल का नाम शामिल है। इसके साथ ही कई युवा क्रिकेटर्स भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने को बेताब होंगे।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के 80 से अधिक प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और वहां के स्थानीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

MiLC का उद्देश्य है कि संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में प्रवेश करने के लिए क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए एक मंच को तैयार किया जाए ताकि वो अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने रख सकें। बता दें, पहले संस्करण की विजयी टीम सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स की कप्तानी भारतीय अंडर-19 टीम के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद ने की थी। चंद ने 2012 में भी भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी की थी और उनको उस साल का अंडर-19 विश्व कप विजेता बनाया था।

क्रिकबज़ के मुताबिक चंद ने कहा कि, ‘उम्मीद है कि हम लोग एक बार फिर से इस ट्रॉफी को अपने नाम कर सके। हम लोगों का पहला सीजन काफी अच्छा गया था और सभी खिलाड़ियों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। यहां के तमाम युवा खिलाड़ी भी काफी अच्छे हैं। हम सब यही चाहते हैं कि विदेशी टैलेंट को सही से इस्तेमाल किया जाए। USA की तरफ से ये बहुत ही अच्छी पहल है और हम सब उनके साथ हमेशा बने रहेंगे।

close whatsapp