MLC 2023: Lockie Ferguson के आगे एक न चली फाफ डु प्लेसिस की, गोल्डन डक पर आउट हुए TSK कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

MLC 2023: Lockie Ferguson के आगे एक न चली फाफ डु प्लेसिस की, गोल्डन डक पर आउट हुए TSK कप्तान

टेक्सास टीम ने लॉस एंजिल्स को 69 रनों से हराकर MLC 2023 की शानदार शुरुआत की।

Faf du Plessis and Lockie Ferguson. (Image Source: Twitter)
Faf du Plessis and Lockie Ferguson. (Image Source: Twitter)

अमेरिका की बहुप्रतीक्षित मेजर लीग क्रिकेट (MLC) का आगाज टेक्सास में 14 जुलाई को हो गया है, जहां कई सारे जाने-पहचाने चेहरे एक्शन में नजर आए, क्योंकि इस लीग में भारत की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ज्यादातर खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

इस बीच, मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के पहले संस्करण MLC 2023 का पहला मैच 14 जुलाई को टेक्सास के ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (LAKR) के बीच खेला गया, जहां फैंस को गेंद और बल्ले दोनों के साथ शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

इस मैच में न्यूजीलैंड और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (LAKR) के स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने दक्षिण अफ्रीका और टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) के डेविड मिलर और फाफ डु प्लेसिस को सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखाया, लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Lockie Ferguson ने Faf Du Plessis को गोल्डन डक पर आउट किया

आपको बता दें, फाफ डु प्लेसिस की अगुआई वाली टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181/6 रन बनाए और फिर सुनील नारायण की अगुआई वाली लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (LAKR) टीम को 112 रनों पर ऑल-आउट कर 69 रनों की विशाल जीत दर्ज की।

यहां पढ़िए: जाने मोहम्मद मोहसिन के बारे में जिन्होंने TSK के लिए LAKR के खिलाफ की बेहतरीन गेंदबाजी

इस बीच, टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के लिए MLC 2023 में शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (LAKR) के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने उन्हें गोल्डन डक पर आउट किया। कीवी तेज गेंदबाज ने ऑफ स्टंप के ठीक बाहर एक फुल गेंद फेंकी, और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कवर की ओर शॉट खेला और दुर्भाग्य से कवर पर तैनात उन्मुक्त चंद ने आसान सा कैच पकड़ कर TSK के कप्तान को निराशा में मैदान छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया।

यहां देखिए Faf Du Plessis के विकेट का वीडियो:

आपको बता दें, डेविड मिलर को उनकी 42 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं इस मैच का आकर्षण TSK के मोहम्मद मोहसिन रहे, जिन्होंने तीन ओवरों में आठ रन देकर चार विकेट लिए।

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

close whatsapp