इरफान पठान हार्दिक पांड्या

IPL 2024: “Use and throw और यही उनकी विशेषता रही है”- हार्दिक की ट्रेडिंग वाले खबरों पर इरफान पठान का ट्वीट

आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस का हिस्सा हो सकते हैं इरफान पठान।

Irfan-Pathan-and-Hardik-Pandya. (Photo Source: Twitter/X)
Irfan-Pathan-and-Hardik-Pandya. (Photo Source: Twitter/X)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ट्रेडिंग विंडो कुछ लोगों को हैरान कर सकता है। दरअसल स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस में लौटने के लिए तैयार हैं, जो आईपीएल में उनकी पहली फ्रेंचाइजी हैं। हार्दिक ने आईपीएल 2022 से पहले मुंबई इंडियंस को छोड़ दिया। उसके बाद वह गुजरात टाइटन्स में शामिल हो गए, जो टूर्नामेंट के उस सीजन की दो नई टीमों में से एक थी।

हार्दिक को उस टीम में कप्तानी की जिम्मेदारी भी दी गई और वहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। पहले सीजन में, उन्होंने गुजरात को खिताबी जीत दिलाई, वहीं अगले सीजन में टीम को फाइनल तक ले गए। हालांकि वहां वो चेन्नई सुपर किंग्स से हार गए। अब हार्दिक पांड्या रविवार, 26 नवंबर को ट्रेडिंग विंडो बंद होने के बाद वह मुंबई इंडियंस के साथ फिर से जुड़ने के लिए तैयार दिख रहे हैं।

बड़ौदा के लिए हार्दिक के साथ खेलने वाले इरफान पठान ने गुजरात छोड़ने के लिए 30 वर्षीय खिलाड़ी पर स्पष्ट रूप से कटाक्ष किया। अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर किए गए एक ट्वीट में इरफान ने अपने ट्वीट में किसी नाम का जिक्र नहीं किया, लेकिन उनके ट्वीट की टाइमिंग हार्दिक की वापसी की खबर से मेल खाती है।

इरफान ने लिखा, “इस्तेमाल करो और फेंको शुरू से ही असली विशेषता रही है…”

आपको बता दें कि, हार्दिक इस समय चोटिल हैं और उन्हें भारत के वनडे वर्ल्ड कप अभियान के दौरान टखने में चोट लगी थी। अगर हार्दिक मुंबई में शामिल होते हैं तो ट्रेड विंडो से टीम बदलने वाले आईपीएल के तीसरे कप्तान होंगे। इससे पहले 2020 में रविचंद्रन अश्विन को दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स से अपनी टीम में ट्रेड से शामिल किया था। वहीं, 2020 में ही अजिंक्य रहाणे को दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड किया था।

close whatsapp