Usman Khawaja को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, कन्कशन टेस्ट पास कर लिया, लेकिन... - क्रिकट्रैकर हिंदी

Usman Khawaja को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, कन्कशन टेस्ट पास कर लिया, लेकिन…

उस्मान ख्वाजा को 24 घंटों में गुजरना होगा एक और कन्कशन टेस्ट से

Usman Khawaja. (Image Source: Instagram)
Usman Khawaja. (Image Source: Instagram)

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को एडिले़ड में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते समय जबड़े में चोट लगी थी। जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया था और इसमें कोई फ्रैक्चर नहीं पाया गया। इसके बाद सलामी बल्लेबाज ने कन्कशन टेस्ट पास कर लिया है, लेकिन उनके दूसरे टेस्ट में खेलने को संशय है।

उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को 24 घंटों में एक और कन्कशन टेस्ट से गुजरना होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के गाइडलाइन के अनुसार अगर चोट का पता चलता है तो उन्हें सात दिनों के लिए बाहर कर दिया जाएगा।

पहले टेस्ट के दौरान लगी जबड़े में लगी चोट

दरअसल, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ के तेज बाउंसर को खेलते समय ख्वाजा (Usman Khawaja) को जबड़े में चोट लगी। उन्होंने तुरंत अपना हेलमेट उतारा और खुद को दिक्कतों में महसूस किया। बाद में उनके जबड़े से खून निकलते हुए देखा गया। फिर टीम फिजियो की सलाह पर वह 9 रन पर रिटायर हर्ट होकर बाहर चले गए।

मार्नस लाबुशेन उनकी जगह बल्लेबाजी करने आए और ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। बाद में सलामी बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैन्स का धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा, ‘आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मैं ठीक हूं, बस चाहता था कि मार्नस को एक हिट मिले।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Usman Khawaja (@usman_khawajy)

ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल की जीत

पहले टेस्ट मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में सिर्फ 188 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में ट्रैविस हेड के 119 रनों की पारी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 283 रन बनाए। वहीं मेहमान टीम दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही और केवल 120 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 26 रनों का पीछा करते हुए जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें-  भारतीय परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा मुश्किल- रेहान अहमद

close whatsapp