'मेरे हिसाब से वाॅर्नर हीरो हैं' डेविड वाॅर्नर का बचाव करते हुए उस्मान ख्वाजा ने मिचेल जाॅनसन को दिया करारा जबाव - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मेरे हिसाब से वाॅर्नर हीरो हैं’ डेविड वाॅर्नर का बचाव करते हुए उस्मान ख्वाजा ने मिचेल जाॅनसन को दिया करारा जबाव

मिशेल जॉनसन ने हाल में ही कहा था कि बाॅल टेंपरिंग करने के बाद वाॅर्नर को शानदार विदाई नहीं मिलनी चाहिए। 

Usman Khawaja and Mitchell Johnson (Image Credit- Twitter)
Usman Khawaja and Mitchell Johnson (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जाॅनसन ने हाल में ही बड़ा बयान देते हुए कहा है कि डेविड वाॅर्नर को पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में शानदार विदाई नहीं मिलनी चाहिए।

इसके पीछे जाॅनसन ने बड़ा कारण देते हुए कहा है कि डेविड वाॅर्नर ने साल 2018 में साउथ अफ्रीका में बाॅल टेंपरिंग की थी और वह एक दागी क्रिकेटर हैं, जिसकी वजह से उनका सम्मान नहीं किया जाना चाहिए।

दूसरी ओर, अब मिचेल जाॅनसन को करारा जबाव देते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा डेविड वाॅर्नर के बचाव में उतर आए हैं। ख्वाजा का कहना है कि कोई भी परफेक्ट नहीं होता है और मेरे हिसाब से वाॅर्नर हीरो हैं।

उस्मान ख्वाजा ने मिचेल जाॅनसन को दिया करारा जबाव

बता दें कि मिचेल जाॅनसन को काउंटर करते हुए और डेविड वाॅर्नर का बचाव करते हुए उस्मान ख्वाजा ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर कहा- मेरे हिसाब से डेविड वाॅर्नर हीरो हैं। जब ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट का बुरा दौर शुरू हुआ तो उन्होंने एक साल तक क्रिकेट नहीं खेला। उन्होंने अपने किए की सजा मिली है। कोई भी एकदम परफेक्ट नहीं होता है।

ख्वाजा ने आगे कहा- मिचेल जाॅनसन परफेक्ट नहीं हैं। डेविड वाॅर्नर परफेक्ट नहीं हैं और मैं भी परफेक्ट नहीं हूं। लेकिन उन्होंने खेल के लिए जो किया है वो उनके द्वारा किए किसी और बुरे काम से अधिक बड़ा है। इसलिए मैं मिचेल जाॅनसन ने सहमत नहीं हूं, क्योंकि उन्हें अपने किए की सजा मिल चुकी है।

दूसरी ओर, आपको डेविड वाॅर्नर के बारे में बताएं तो आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले वाॅर्नर ने कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू तीन मैचों की टेस्ट उनकी आखिरी रेड बाॅल क्रिकेट सीरीज होगी। तो वहीं इस सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट में क्या है PORTABLE पिच का खेल? क्यों ऑस्ट्रेलिया करता है सबसे ज्यादा इसका इस्तेमाल, जाने इस खबर के जरिए वो सारे राज

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए