लखनऊ में चमके टीम इंडिया के गेंदबाज, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंच गए मुकाबला देखने - क्रिकट्रैकर हिंदी

लखनऊ में चमके टीम इंडिया के गेंदबाज, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंच गए मुकाबला देखने

इस समय लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है।

Team India and Yogi Adityanath (Pic Source-Twitter)
Team India and Yogi Adityanath (Pic Source-Twitter)

इस समय लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस शानदार मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

बता दें, इस शानदार टी-20 मुकाबले को देखने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे। उनके साथ उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद थे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे टी-20 मुकाबले का उठाया लुफ्त:

बता दें, न्यूजीलैंड ने पहले टी-20 मुकाबले में मेजबान भारत को 21 रन से मात दी थी। काफी लंबे समय बाद लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय मुकाबला आयोजित किया गया है। भारत को अगर इस टी-20 सीरीज में बनें रहना है तो उन्हें यह दूसरा टी-20 मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है।

मेजबान भारत ने भी इस दूसरे टी-20 मुकाबले में काफी शानदार शुरुआत की है। जहां एक तरफ न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया, वहीं दूसरी ओर भारत ने उमरान मलिक की जगह युजवेंद्र चहल को इस मुकाबले की प्लेइंग XI में शामिल किया।

अगर भारत इस मुकाबले को जीत जाता है तो वो इस तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर लेगा। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 99 रन बनाया है। भारत को मुकाबला जीतने और सीरीज में बराबरी करने के लिए 20 ओवर में 100 रन की दरकार है।

दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टी-20 मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

दूसरे टी-20 मैच के लिए यह रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

भारतीय प्लेइंग XI:

शुभमन गिल, इशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

न्यूजीलैंड प्लेइंग XI:

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

close whatsapp