मैं सोशल मीडिया बिल्कुल भी नहीं देख रहा हूं और मेरा पूरा फोकस अपने खेल पर है: वैभव सूर्यवंशी - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैं सोशल मीडिया बिल्कुल भी नहीं देख रहा हूं और मेरा पूरा फोकस अपने खेल पर है: वैभव सूर्यवंशी

वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया U19 क्रिकेट टीम के खिलाफ चेन्नई में 62 गेंदों में 104 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।

Vaibhav Suryavanshi (Photo Source: X)
Vaibhav Suryavanshi (Photo Source: X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। इसी के साथ वैभव सूर्यवंशी इस टूर्नामेंट के सबसे महंगे युवा भारतीय युवा खिलाड़ी बन गए थे।

बता दें कि, वैभव सूर्यवंशी का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था। दिल्ली कैपिटल्स भी उन्हें अपनी टीम में लेना चाहती थी लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने बड़ी बोली लगाकर उन्हें खरीदा। वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया U19 क्रिकेट टीम के खिलाफ चेन्नई में 62 गेंदों में 104 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की थी।

हाल ही में अपने खेल को लेकर वैभव सूर्यवंशी ने बड़ा बयान दिया है। इस समय ACC U19 एशिया कप 2024 का महत्वपूर्ण मैच टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच में खेला जा रहा है। टीम इंडिया की ओर से इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने भी हिस्सा लिया। हालांकि मैच से पहले वैभव सूर्यवंशी ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘मैं सिर्फ अपने खेल पर फोकस कर रहा हूं। इस समय मैं सोशल मीडिया बिल्कुल भी नहीं देख रहा हूं।

मेरा पूरा फोकस इसी पर है कि मैं एशिया कप में जबरदस्त प्रदर्शन करूं और ट्रॉफी को अपने नाम करूं। मैं ब्रायन लारा को अपना आदर्श मानता हूं और मैं उन्हीं की तरह पारी खेलना चाहता हूं। अभ्यास के समय मैं उन्हीं की तरह बल्लेबाजी करने की कोशिश करता हूं।’

पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे वैभव सूर्यवंशी

बता दें कि, वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच में सिर्फ एक रन बनाए और उनका विकेट अली राजा ने झटका। पाकिस्तान के खिलाफ युवा खिलाड़ी जबरदस्त बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे। भले ही पहले मैच में वैभव सूर्यवंशी बड़ा स्कोर ना बना पाए हो लेकिन इस टूर्नामेंट में वो अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

वैभव सूर्यवंशी की बात की जाए तो उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी 2023 में झारखंड के खिलाफ 128 गेंदों में 22 चौके और 3 छक्कों की मदद से 151 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। यही नहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 73 रन बनाए थे। जनवरी 2024 में वैभव सूर्यवंशी चौथी सबसे युवा खिलाड़ी बने थे जिन्होंने फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में मुंबई के खिलाफ से 12 साल और 284 दिन में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?