क्रिकेट नियमों पर ज्ञान देने वाले आर अश्विन को Troll कर डाला, ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट नियमों पर ज्ञान देने वाले आर अश्विन को Troll कर डाला, ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने

ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने इंस्टा पर एक वीडियो किया है शेयर।

Venkatesh Iyer And Ashwin (Image Credit- Instagram)
Venkatesh Iyer And Ashwin (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को क्रिकेट के नियमों की किताब बोला जाता है, ये स्पिन गेंदबाज हर एक नियम को पहले से पढ़कर आता है और मैदान पर उसकी तरह उनका उपयोग करता है। इसलिए कई बार उन्हें Troll भी किया जाता है, इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। लेकिन अब की बारी साथी खिलाड़ी ने स्पिनर के मजे लेने की कोशिश की है।

मांकडिंग रन आउट को लेकर रहते हैं खबरों में

जी हां, स्पिन गेंदबाज आर अश्विन कई बार बल्लेबाज को मांकडिंग रन आउट का शिकार बना चुके हैं, वहीं इस मांकडिंग रन आउट का नाम बदल चुका है और इसे अब बस रन आउट ही बोलते हैं। अश्विन इस तरह का रन आउट टीम इंडिया से खेलते हुए और IPL से खेलते हुए कर चुके हैं, साथ ही वो क्रिकेट के विवादित नियमों पर हर बार सोशल मीडिया के जरिए अपनी राय जरूर रखते हैं।

आर अश्विन को अब वेंकटेश अय्यर जैसा खिलाड़ी Troll कर रहा है

*ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने इंस्टा पर एक वीडियो किया है शेयर।
*अय्यर नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े थे और गेंद डालने के दौरान भागने लगे।
*इस पर अय्यर ने अश्विन को कैप्शन में टैग कर जानी उनकी राय।
*अश्विन ने भी जोर-जोर से हंसने वाला कमेंट किया है पोस्ट।

इस वीडियो के जरिए अय्यर ने पूछा आर अश्विन से सवाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Venkatesh R Iyer (@venky_iyer)

हाल ही में हॉकी का मैच देखने पहुंचा था स्पिन गेंदबाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashwin (@rashwin99)

वेंकटेश अय्यर की होने जा रही है टीम इंडिया में वापसी

IPL के जरिए टीम इंडिया में जगह बनाने वाले ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर अभी भी सेलेक्टर्स की नजरों में है, काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे अय्यर फिर से टीम के साथ नजर आने वाले हैं। जहां एशियन गेम्स के लिए कुछ दिनों पहले टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, इसी टूर्नामेंट के लिए वेंकटेश अय्यर का नाम स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp