वेंकटेश अय्यर का बड़ा खुलासा, बताया KKR की फ्रेंचाइजी ने कैसे पहचाना उनका टैलेंट - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेंकटेश अय्यर का बड़ा खुलासा, बताया KKR की फ्रेंचाइजी ने कैसे पहचाना उनका टैलेंट

2021 सीजन के दूसरे फेज में वेंकटेश अय्यर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था।

Venkatesh Iyer (Photo Source: Twitter/IPL)
Venkatesh Iyer (Photo Source: Twitter/IPL)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने अपनी आईपीएल जर्नी को लेकर मजेदार खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की नीलामी में अंतिम दौर में चुने जाने से पहले वह दो बार अनसोल्ड रहे थे। IPL-2021 के पहले फेज में KKR का प्रदर्शन बेहद निराशानजक रहा था और दूसरे फेज में उन्होंने शानदार वापसी की थी जिसमें अय्यर ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी।

सीजन का दूसरा फेज यूएई में खेला गया था जहां वेंकटेश अय्यर ने 10 मैचों में 128.47 की स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए थे, अपने डेब्यू मैच से ही वो बल्ले से शानदार लय में नजर आए थे। कोलकाता फ्रेंचाइजी पहले चरण के बाद पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे थी, लेकिन यूएई वाले फेज में अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए लीग के उपविजेता बनकर सामने आए।

वेंकटेश अय्यर ने KKR में शामिल होने की पूरी जर्नी को लेकर बात की

आईपीएल और अपने क्रिकेट करियर को लेकर बात करने के लिए वेंकटेश अय्यर बोरिया मजूमदार के शो Backstage with Boria में पहुंचे और इस दौरान कुछ मजेदार खुलासे भी किए। अय्यर ने सबसे पहले कहा कि, “केकेआर को बहुत-बहुत धन्यवाद। अगर केकेआर नहीं होता तो मैं कहीं नहीं होता।”

उन्होंने आगे कहा कि, “मेरे पास पिछले साल एक अच्छा मुश्ताक अली ट्रॉफी का सीजन था। मैंने कुछ अच्छे स्कोर किये और एक विशेष पारी खेली जहां मैंने अपनी तरफ से मैच समाप्त किया। इन नॉक के आने के साथ, केकेआर ने मुझे स्काउट किया और उन्होंने मुझे नीलामी में चुना। मैं दो बार अनसोल्ड रहा और फिर केकेआर ने फाइनल राउंड में चुना।”

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले हाफ में कोई मैच नहीं खेलने के बावजूद उन्हें सेटअप का हिस्सा बनाने के लिए कोलकाता फ्रेंचाइजी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि, “एक बार जब मैं केकेआर में था, एक समय ऐसा भी आया जब मुझे लगा कि मैं कहीं हूं, मैं अपने जीवन में कुछ सही कर रहा हूं। फिर पहला फेज हुआ और मुझे मौका नहीं मिला। लेकिन, मुझ पर विश्वास करने और मुझे यह समझाने के लिए केकेआर का धन्यवाद कि भले ही मैं नहीं खेल रहा हूं, लेकिन मैं कॉम्बिनेशन में हूं।”

close whatsapp