टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में अपना नाम नहीं देखकर मुझे काफी दुख हुआ- वेंकटेश अय्यर - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में अपना नाम नहीं देखकर मुझे काफी दुख हुआ- वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश ने टीम इंडिया के लिए 9 टी-20 और 2 वनडे मुकाबले खेले हैं।

Venkatesh Iyer. (Photo Source: Instagram)
Venkatesh Iyer. (Photo Source: Instagram)

टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या ने वापसी की तो मध्य प्रदेश के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को  । बता दें कि आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाने वाले अय्यर टीम के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। 9 टी-20 मुकबलों में अय्यर ने 133 रन बनाने के अलावा 5 विकेट भी निकाले लेकिन इससे बाद वह टीम के लिए कुछ और प्रदर्शन कर पाते उससे पहले ही वह टीम से बाहर कर दिए गए।

वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया में वापसी की आस लगाए हुए अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी 2022 में एमपी के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। पहले ही मैच में अय्यर ने 62 रनों की शानदार पारी खेली और 20 रन देकर छह विकेट भी निकाले। इसके बाद उन्होंने अगले मैच में एक और अर्धशतक लगाया, लेकिन इसके बाद वो कुछ और कर पाते वो चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

बता दें कि केकेआर का ये ओपनर बल्लेबाज वर्तमान में एनसीए बैंगलोर में रिहैब प्रकिया से गुजर रहा है। साथ ही इस दौरान अपनी चोट और टीम इंडिया के लिए टी-20 विश्व कप 2022 में ना खेल पाने को लेकर बड़ा बयान दिया है।

वेंकटेश अय्यर ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि क्रिकेटनेक्सट डाॅटकाॅम (Cricketnext.com) से बातचीत करते हुए वेंकटेश अय्यर ने बड़ा बयान दिया है। वेंकटेश ने अपनी चोट को लेकर कहा कि मैं बस सीढ़ी से फिसल गया और इससे टखना मुड़ गया और मैं टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

मैं खराब स्थिति में था लेकिन सर्जरी अच्छी हुई और यह अच्छी होनी चाहिए। रिहैब अच्छा चल रहा है और धीरे-धीरे मैंने फिर से चलना शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि यह कुछ महीनों में ठीक हो जाएगा। वहीं टी-20 विश्व कप को लेकर वेंकटेश ने कहा कि जब मुझे भारतीय क्रिकेट टीम में बुलाया गया तो मुझे लगा कि मैं विश्व कप में खेल सकता हूं लेकिन मैं वहां नहीं था। इससे मुझे बहुत दुख हुआ।

मैं खुद को ऐसी स्थिति में नहीं रखना चाहता कि मैं किसी ऐसी चीज के बारे में सोचूं जो वास्तव में मुझसे बहुत दूर है। अगर चीजें होनी हैं, तो वे होंगी। मेरे हाथ में केवल एक ही चीज है कि मैं प्रक्रिया से जुड़ा रहूं, हर दिन बेहतर होता रहूं।