IPL 2024: पता नहीं आज तेज क्यों भाग रहा था: वेंकटेश और रसल के बीच रनआउट को लेकर मजेदार वीडियो को आप भी देखें - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: पता नहीं आज तेज क्यों भाग रहा था: वेंकटेश और रसल के बीच रनआउट को लेकर मजेदार वीडियो को आप भी देखें

वेंकटेश अय्यर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 52 गेंदों में छह चौके और 3 छक्कों की मदद से 70 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

Venkatesh Iyer and Andre Russell (Pic Source-X)
Venkatesh Iyer and Andre Russell (Pic Source-X)

3 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बेहतरीन मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 24 रनों से हराया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

कोलकाता की ओर से बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में वेंकटेश अय्यर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 52 गेंदों में छह चौके और 3 छक्कों की मदद से 70 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। हालांकि अपनी इस पारी के दौरान वेंकटेश अय्यर ने आंद्रे रसल को रनआउट करा दिया था। मैच खत्म होने के बाद इस रनआउट को लेकर वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसल के बीच मजेदार बातचीत सुनने को मिली।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें वेंकटेश अय्यर आंद्रे रसल से मजाक में कह रहे हैं कि, ‘मैंने अपनी आंख खोली और उन्हें इधर आते हुए देखा। ऐसे भागते नहीं है पता नहीं आज क्यों तेज भाग रहा था।’

यह रही वीडियो:

मैच की बात की जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 169 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर के अलावा मनीष पांडे ने 42 रनों का योगदान दिया जबकि युवा बल्लेबाज Angkrish Raghuvanshi ने 13 रन बनाए। आंद्रे रसल मुंबई के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 7 रन बनाकर रनआउट हो गए। मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 18 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि नुवान थुसारा ने भी 3 विकेट अपने नाम किए। दो विकेट कप्तान हार्दिक पांड्या ने लिए जबकि एक पीयूष चावला ने अपने नाम किया।

जवाब में मुंबई इंडियंस 145 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से 56 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि टिम डेविड ने 24 रनों का योगदान दिया।

इशान किशन इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 13 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित शर्मा ने कोलकाता के खिलाफ 11 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके जबकि सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसल ने दो-दो विकेट हासिल किए।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए