T20 WC 2024 के लिए पूर्व क्रिकेटर ने भारत की प्लेइंग XI का किया ऐलान, हार्दिक-केएल राहुल समेत ये खिलाड़ी हुए बाहर?

T20 WC 2024 के लिए पूर्व क्रिकेटर ने भारत की प्लेइंग XI का किया ऐलान, हार्दिक-केएल राहुल समेत ये खिलाड़ी हुए बाहर?

ICC के दिशानिर्देशों के अनुसार, विश्व कप के लिए टीमों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 1 मई है।

Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter)
Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter)

मौजूदा आईपीएल में कई खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। IPL के पहले चरण को ध्यान में रखकर आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का चयन किया जाएगा। जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम कैसी होनी चाहिए, किन खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए, इसे लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स, पूर्व क्रिकेटर सोशल मीडिया पर अपनी राय शेयर कर रहे हैं। इस बीच टीम कैसी होनी चाहिए, किन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिलना चाहिए, इस पर पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने अपनी राय रखी है।

वेंकटेश प्रसाद ने इन खिलाड़ियों को T20 WC 2024 के लिए टीम में शामिल करने की राय रखी

वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि शिवम दुबे और रिंकू सिंह को टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए। इस साल के आईपीएल में शिवम दुबे ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अपने पहले मैच से ही शानदार प्रदर्शन किया है । उन्होंने 160 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज में स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों में दुबे का योगदान अमूल्य हो सकता है। इतना ही नहीं, उनके द्वारा यह भी कहा गया कि दुबे को सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह के साथ प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है।

 

कौन से खिलाड़ी T20 WC 2024 में नहीं शामिल किए जाने चाहिए?

प्लेइंग इलेवन को लेकर पूर्व क्रिकेटर के ट्वीट से पता चलता है कि हार्दिक के लिए वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा। क्योंकि उपरोक्त तीन खिलाड़ियों के जिक्र के साथ ही उन्होंने कहा कि टीम में विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी के कारण प्रबंधन केवल विकेटकीपर-बल्लेबाज की स्थिति पर ही विचार करेगा।

प्रसाद ने ट्वीट में कहा, “शिवम दुबे स्पिन के खिलाफ बड़े शॉट खेलने की क्षमता के लिए, सूर्या (कुमार यादव) टी20 में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज और रिंकू सिंह अपनी असाधारण फिनिशिंग क्षमता के लिए; अगर भारतीय प्रबंधन टी20 वर्ल्ड कप में इन तीनों को एक साथ प्लेइंग इलेवन में खिलाने का कोई रास्ता निकाल ले तो यह काफी फायदेमंद होगा। टीम में विराट और रोहित की मौजूदगी से इन पांचों के बाद एक ही विकेटकीपिंग बल्लेबाज होगा।”

ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इन मुद्दों को ध्यान में रखते हुए टीम बनाई जाएगी या नहीं। आपको बता दें कि, आगामी विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा अप्रैल के अंत तक हो सकती है। ICC के दिशानिर्देशों के अनुसार, विश्व कप के लिए टीमों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 1 मई है। इसके बाद प्रत्येक टीम के पास 25 मई तक बदलाव करने का केवल एक मौका होगा।

close whatsapp