Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..!
वेंकटेश प्रसाद का यह ट्वीट हुआ वायरल, BCCI के चयनकर्ताओं की जमकर लगाई क्लास
वेंकटेश प्रसाद ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि एक भ्रष्ट और अभिमानी व्यक्ति पूरे संगठन की कड़ी मेहनत को छीन सकता है।
अद्यतन - सितम्बर 9, 2023 6:31 अपराह्न

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद इस समय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। उन्होंने इस चीज की जमकर आलोचना की है कि प्रशासनिक निकाय कुछ खिलाड़ियों को बेमतलब टीम में शामिल कर रहे हैं।
वेंकटेश प्रसाद ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि एक भ्रष्ट और अभिमानी व्यक्ति पूरे संगठन की कड़ी मेहनत को छीन सकता है। उन्होंने ट्वीट किया कि, ‘एक भ्रष्ट अभिमानी व्यक्ति को एक ऐसे संगठन की कड़ी मेहनत को छीनने की जरूरत होती है जो आमतौर पर भ्रष्ट नहीं है और पूरे नेतृत्व पर भ्रष्टाचार की मुहर लगाता है। ना केवल छोटे स्तर पर बल्कि बड़े स्तर पर भी।’
यह रहा वेंकटेश प्रसाद का ट्वीट:
It takes one corrupt, arrogant guy to take away the hardwork of an organisation that is generally non-corrupt and get a stamp of corruption on the whole leadership , not just on a micro level but at a large level.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) September 9, 2023
एशिया कप 2023 की भारतीय टीम की जब घोषणा हुई थी तब कई लोगों का यही कहना था कि भारतीय टीम मैनेजमेंट के चयनकर्ताओं ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है जो टीम में जगह नहीं मिलनी चाहिए थी।
वनडे वर्ल्ड कप 2019 कुछ खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है और कई लोग भारतीय टीम के चयनकर्ताओं के फैसले से खुश नहीं है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। इस बेहतरीन टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा।
एशिया कप 2023 की बात की जाए तो भारतीय टीम सुपर 4 राउंड में पहुंच चुकी है। अब देखना यह है कि इस शानदार टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम पहुंच पाती है या नहीं। अभी तक भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम की भी घोषणा कर दी है। इस शानदार टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम ने रोहित शर्मा को अपना कप्तान किया है जबकि उपकप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम में शिखर धवन, संजू सैमसन भुवनेश्वर कुमार सहित कई अच्छे खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है और इस चीज को लेकर कई प्रशंसक खुश नहीं है।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो