भारतीय टीम की साल 2023 में क्रिकेट जर्नी पर Venkatesh Prasad ने कुछ इस प्रकार दी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय टीम की साल 2023 में क्रिकेट जर्नी पर Venkatesh Prasad ने कुछ इस प्रकार दी प्रतिक्रिया

पूर्व खिलाड़ी चाहता है कि भारत चैंपियनशिप जीतना शुरू करे। 

Venkatesh Prasad
Venkatesh Prasad (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) क्रिकेट को लेकर अपने रिटायरमेंट के बाद से ही काफी मुखर रहे हैं। तो वहीं अब साल 2023 के अंत में वेंकटेश ने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्नी पर अपनी राय रखते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

54 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर चाहता है कि टीम इंडिया साल 2024 में बेहतरीन क्रिकेट खेले और आईसीसी टूर्नामेंट को जीतना शुरू करे। गौरतलब है कि हाल के दिनों में भारतीय टीम का आईसीसी टूर्नामेंट्स में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है।

Venkatesh Prasad ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि साल 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम की क्रिकेट यात्रा को लेकर वेंकटेश प्रसाद ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ा बयान दिया है। प्रसाद ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा-

यह टीम इंडिया के लिए “क्या हो सकता था” वाला साल रहा। विश्व कप में दबदबा बनाने के बाद एक बहुत ही खराब दिन आया, वो भी फाइनल में। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल भी हारे, इन दोनों में ट्रेविस हेड ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उम्मीद है कि आने वाले साल में भारत चैंपियनशिप टूर्नामेंट जीतना शुरू कर देगा, क्योंकि वह 1 दशक से ऐसा नहीं कर पाए हैं। आने वाले साल में और हमेशा टीम इंडिया के लिए शुभकामनाएं।

देखें वेकटेश प्रसाद की ये पोस्ट

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंट के नाॅकआउट में जगह बनाई थी, लेकिन वह बड़े मैचों को जीत नहीं पाई। भारत को पिछले साल जून में वर्ल्ड कप टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया।

तो ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा भारत हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने लगातार सारे मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई, लेकिन फाइनल में उसे एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- नए साल के मौके पर Stuart Broad को मिलने जा रहा है ये बड़ा सम्मान, पढ़ें पूरी खबर

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए