प्रसाद ने चयन समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा - क्रिकट्रैकर हिंदी

प्रसाद ने चयन समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

venkatesh prasad (photo source: twitter)
venkatesh prasad (photo source: twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने राष्ट्रीय जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. वेंकटेश प्रसाद राष्ट्रीय जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष पद पर पिछले 30 महीनों से काबिज थे. अंडर-19 विश्व कप भारतीय टीम के जीतने के 1 महीने के अंदर ही वेंकटेश प्रसाद ने इस्तीफा देने का फैसला लिया है.

वेंकटेश प्रसाद के इस्तीफे की वजह का फिलहाल खुलासा पूरी तरह नहीं हो पाया है माना जा रहा है कि व्यक्तिगत कारणों से वेंकटेश प्रसाद ने इस्तीफा दिया है. वहीं वेंकटेश प्रसाद का कहना है कि वह हितों के टकराव से बचना चाहते हैं. दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी का कहना है. ‘ अभी यह स्पष्ट नहीं है लेकिन लगता है वह किसी आईपीएल फ्रेंचाईजी से जुड़ना चाहते हैं. और इसलिए वह हितों के टकराव के मुद्दे से बचना चाहते हैं.

वेंकटेश प्रसाद के इस्तीफे की वजह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना से मीडिया ने वेंकटेश प्रसाद के इस्तीफे की वजह की जानकारी लेनी चाहिए तो उनका कहना था. ‘ मैंने उन्हें मनाने की कोशिश की थी लेकिन लगता है उन्होंने मन बना लिया है. उनके अंदर प्रतिभा की पहचान करने की काफी अच्छी काबिलियत है. विश्व चैंपियन बनने वाली जूनियर टीम के चयन में उनका काफी योगदान रहा है.

वेंकटेश प्रसाद ने 6 राष्ट्रीय चयनकर्ताओं 6 सीनियर और 3 जूनियर मे सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. वेंकटेश प्रसाद 33 टेस्ट मैच और 161 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं जो बाकी चयन करता है उसे सबसे ज्यादा का रिकॉर्ड है.

close whatsapp