GT के खिलाफ LSG की खराब बल्लेबाजी से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं पूर्व भारतीय खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

GT के खिलाफ LSG की खराब बल्लेबाजी से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं पूर्व भारतीय खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर दिया बड़ा बयान

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 61 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 68 रन बनाए लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

KL Rahul and Venkatesh Prasad (Pic Source-Twitter)
KL Rahul and Venkatesh Prasad (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 30वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गत विजेता गुजरात टाइटंस के बीच में खेला गया। इस बेहतरीन मैच में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 रनों से करारी शिकस्त दी।

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 135 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने 50 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 66 रन की पारी खेली जबकि रिद्धिमान साहा ने 47 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स एक समय काफी अच्छी स्थिति में थी और उनको आखिरी 6 ओवर में 31 रन चाहिए थे। टीम के 9 विकेट हाथ में थे। लेकिन उसके बावजूद LSG यह मैच अपने नाम नहीं कर पाई।

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 61 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 68 रन बनाए लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। LSG की इस हार को लेकर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से केएल राहुल की कप्तानी और लखनऊ टीम की हार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट किया कि, ‘LSG को जीत के लिए 35 गेंदों में 30 रनों की जरूरत थी और उनके 9 विकेट हाथ में थे लेकिन उसके बाद उन्होंने काफी खराब बल्लेबाजी की।

पंजाब किंग्स के साथ हमने यह 2020 में भी देखा था। वो जिस मैच को आसानी से अपने नाम कर सकते थे उसमें भी वो हार गए। गुजरात ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और हार्दिक की कप्तानी भी काफी अच्छी थी लेकिन लखनऊ ने बेदिमाग बल्लेबाजी की।’

ये रहा ट्वीट:

बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 7 मैच खेले हैं जिसमें से 4 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात टाइटंस की बात की जाए तो उन्होंने छह मुकाबलों में 4 जीते हैं जबकि 2 में उनको हार झेलनी पड़ी है। केएल राहुल की बल्लेबाजी को लेकर काफी सवाल लगातार उठाए जा रहे हैं।

close whatsapp