Venkatesh Prasad

“10 सालों में एक भी ICC ट्रॉफी…” नई चोकर बन गई है टीम इंडिया? पूर्व क्रिकेटर Venkatesh Prasad ने दिया हैरान करने वाला बयान

टीम इंडिया 2013 के बाद से नहीं जीत पाई है एक भी ICC ट्रॉफी।

Venkatesh Prasad and Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
Venkatesh Prasad and Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

साल 2023 में टीम इंडिया के पास दो-दो आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करने का मौका था। पहला मौका उनके पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी को अपने नाम करने का था। वहीं उसके बाद टीम इंडिया के पास ODI वर्ल्ड कप अपने नाम करने का एक अच्छा सुनहरा मौका था। वनडे विश्व कप 2023 में लीग स्टेज के सभी मुकाबले अपने नाम किए थे।

इसके बाद टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था और फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, टीम इंडिया इसके बाद फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। इस हार के बाद भारत का तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया था। आपको बता दें कि, भारतीय टीम साल 2013 के बाद से आईसीसी का कोई टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है ऐसे में कई फैंस ने टीम इंडिया को नया चोकर्स कहना शुरू कर दिया।

फैंस के चोकर्स वाले सवाल का Venkatesh Prasad ने दिया मजेदार जवाब

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम क्या नई चोकर्स है इसको लेकर वेंकटेश प्रसाद ने अपनी राय दी है। दरअसल हाल ही में वेंकटेश प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक सवाल जवाब वाला सत्र रखा था। इस सत्र के दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि, सर क्या आपको भी लगता है कि टीम इंडिया वर्ल्ड क्रिकेट की नई चोकर्स बन गई है?  क्योंकि हम पिछले 10 सालों में लगातार 10 आईसीसी नॉकआउट हारे हैं।

इस सवाल का जवाब देते हुए वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि वो टीम इंडिया को चोकर्स नहीं मानते हैं। वेंकटेश प्रसाद ने इसके जवाब में कहा, “चोकर्स नहीं, हमने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट सीरीज जीती हैं, आखिरी बार 2020-21 में 36 ऑलआउट के बाद, मैं इसे भारत की सबसे बड़ी जीत में से एक मानता हूं, वो भी तब जब आधे से ज्यादा प्लेयर्स उपलब्ध नहीं थे। लेकिन 11 सालों में कोई भी बड़ा टूर्नामेंट न जीत पाने में निश्चित रूप से कुछ तो सही नहीं है।”

भारत के पास एक बार फिर अगले साल ICC ट्रॉफी जीतने का मौका होगा, वे जून में USA और वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाले ICC टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे। टीम इंडिया की बात करें तो वो फ़िलहाल दक्षिण अफ्रीका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद वो अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज खेलेंगे।

यह भी पढ़ें: बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया की खराब गेंदबाजी पर इरफान पठान ने दिया बड़ा बयान

close whatsapp