ऑस्ट्रेलिया के इस अनुभवी बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास और वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया के इस अनुभवी बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास और वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज शॉन मार्श ने फर्स्ट क्लास और वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।

Shaun Marsh
TAUNTON, ENGLAND – JUNE 12: Australia batsman Shaun Marsh hits out during the Group Stage match of the ICC Cricket World Cup 2019 between Australia and Pakistan at The County Ground on June 12, 2019 in Taunton, England. (Photo by Stu Forster-IDI/IDI via Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज शॉन मार्श ने फर्स्ट क्लास और वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। बता दें, उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से कुल 22 साल मुकाबले खेले और अब उन्होंने यह बड़ा फैसला लिया है।

शॉन मार्च ने 17 साल की उम्र में 2001 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। उन्होंने सिर्फ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय टीम को भी कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। शॉन मार्श का रिकॉर्ड हमेशा से ही काफी शानदार रहा है।

बता दें, शॉन मार्श ने 177 लिस्ट ए मुकाबलों में 44.45 के औसत से 7158 रन जड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस बेहतरीन बल्लेबाज ने 38 टेस्ट मुकाबलों में 34.32 के औसत और 43.85 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं। 73 वनडे में उनके नाम 40.78 के औसत से 2773 रन हैं। 15 टी-20 में शॉन मार्श ने 18.21 के औसत और 102.82 के स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए हैं। मार्श ने टेस्ट में अपना डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ 8 सितंबर 2011 को किया था और अपना आखिरी मैच इस प्रारूप में भारत के खिलाफ 2019 में खेला था।

शॉन मार्श के पास फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट का भी काफी अनुभव है

बता दें, शॉन मार्श के पास फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट का भी काफी अनुभव है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी खेला हुआ है। पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से मार्श ने 71 मैचों में 39.95 के औसत से 2477 रन जड़े हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 20 अर्धशतक और एक शतक भी जड़ा है। यही नहीं बिग बैश लीग (BBL) में उन्होंने पर्थ स्कॉरचर्स (PS)और मेलबर्न रेनेगेड्स (MR) की ओर से भी खेला हुआ है।

यॉर्कशायर की ओर से शॉन मार्श ने मुकाबले खेले हुए हैं जबकि कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में उन्होंने जमैका थलाइवाज (JT) की ओर से प्रतिभाग किया हुआ है। शॉन मार्श की कमी ऑस्ट्रेलिया को वनडे प्रारूप में जरूर पड़ेगी। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ओपनर्स में गिना जाता है।

close whatsapp