सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ फैलाने वाले यूजर्स को आकाश चोपड़ा ने लगाई जमकर फटकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ फैलाने वाले यूजर्स को आकाश चोपड़ा ने लगाई जमकर फटकार

आकाश चोपड़ा के मुताबिक जो भी फेक न्यूज़ सोशल मीडिया पर साझा करते हैं वो क्रिकेट फैंस को गलत बातें बता रहे हैं।

Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)
Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)

पार्थिव पटेल के बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने उन सभी लोगों को जमकर फटकार लगाई है जो सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ को बढ़ावा दे रहे हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक जो भी फेक न्यूज़ सोशल मीडिया पर साझा करते हैं वो क्रिकेट फैंस को गलत बातें बता रहे हैं।

बता दें, पिछले कुछ समय से ऐसा देखा गया है कि सोशल मीडिया पर इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर काफी झूठी खबरें वायरल हो रही है। इन झूठी खबरों की वजह से तमाम खिलाड़ियों के बीच भी काफी गलतफहमी बढ़ रही है। यही नहीं सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स भी क्रिकेटर्स को अपशब्द बोल रहे हैं।

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि, ‘आईपीएल झूठी अफवाह और फेक न्यूज़ को बढ़ाने का सबसे अच्छा समय है। यह सब बकवास बातें हैं। फैन आर्मी इसको हमेशा ही सही कर देता है। हालांकि ऐसा नहीं होना चाहिए। क्या इंसानियत से ज्यादा जरूरी व्यूज है? मुझे यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता।’

यह आकाश चोपड़ा का ट्वीट:

आकाश चोपड़ा के अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी इयान बिशप ने भी इस चीज को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स को जमकर फटकार लगाई थी कि उन्होंने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया था जिससे किसी भी खिलाड़ी को कोई समस्या हुई हो। उन्होंने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर ट्वीट किया था, ‘पिछले कुछ संस्करणों से ऐसे कई अकाउंट है जो खिलाड़ियों के बारे में गलत बयान दे रहे हैं और उससे मेरा नाम जोड़ रहे हैं। इससे तमाम लोगों को लग रहा है कि यह बयान मैंने ही दिया है। जो लोग मुझे फॉलो करते हैं उन्हें पता है कि मैं ऐसा कभी नहीं बोल सकता हूं। ऐसे अकाउंट को बढ़ावा देना गलत बात है।’

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भी खिलाड़ियों को लेकर ऐसी कई अफवाह फैली थी जिसको कई लोगों ने सच मान लिया था। क्रिकेट जगत में तमाम लोगों से यह अपील की है कि ऐसी झूठी अफवाहों पर ध्यान ना दें और इसे बढ़ावा भी ना दिया जाए। अगर ऐसा ही आगे चला रहा तो खिलाड़ियों का भी मनोबल काफी गिर जाएगा।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए