अनुभवी भारतीय क्रिकेटर Manoj Tiwary ने की क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा, धोनी के थे खास - क्रिकट्रैकर हिंदी

अनुभवी भारतीय क्रिकेटर Manoj Tiwary ने की क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा, धोनी के थे खास

तिवारी ने रिटायरमेंट की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। 

Manoj Tiwari (Image Credit- Twitter)
Manoj Tiwari (Image Credit- Twitter)

Manoj Tiwary retirement: अनुभवी भारतीय क्रिकेट मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने आज 17 फरवरी को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। बता दें कि उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है। तो वहीं उन्होंने अपने 10 साल से ज्यादा लंबे चले करियर के विराम पर क्रिकेट फैंस का धन्यवाद भी किया है।

इस पोस्ट में मनोज तिवारी ने लिखा- सभी को हैलो, यह खेल का एक आखिरी समय है। मेरी प्यारी 22 गज की सैर पर आखिरी बार। इतने वर्षों तक मुझे प्रोत्साहित करने और प्यार करने के लिए धन्यवाद। अगर आप सभी आज और कल मेरे पसंदीदा ईडन गार्डन पर बंगाल का हौसला बढ़ाने आएंगे तो बहुत अच्छा लगेगा। क्रिकेट का वफादार सेवक, आपका मनोज तिवारी

देखें मनोज तिवारी की ये सोशल मीडिया पोस्ट

गौरतलब है कि पिछले साल तिवारी ने रिटायरमेंट की घोषणा की थी, लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने इसे वापिस ले लिया था और एक और रणजी सीजन में बंगाल के लिए खेलने का फैसला किया था। पिछले साल ईडन गार्डन पर आयोजित एक प्रेस काॅन्फ्रेंस के माध्यम से मनोज ने कहा था- मेरे द्वारा लिया गया फैसला अचानक लिया गया फैसला था। यह फैसला लेने में मैं स्वार्थी था क्योंकि इससे मेरे परिवार, टीम के साथियों और प्रशंसकों को ठेस पहुंच सकती थी।

मनोज तिवारी के क्रिकेट करियर पर एक नजर

तो वहीं आपको मनोज तिवारी के क्रिकेट करियर के बारे में जानकारी दें तो घरेलू क्रिकेट में सफल होने के बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट में खासा कमाल नहीं दिखा पाए। 38 साल के तिवारी ने भारतीय टीम के लिए साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में डेब्यू किया और वह आखिरी बार 2015 में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आए थे।

भारतीय टीम के लिए उन्होंने 12 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 287 और 15 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेट में पांच विकेट भी अपने नाम किए थे। साथ ही वह 98 आईपीएल मैच भी खेलने में सफल रहे थे, जिसमें उन्होंने 28.73 की औसत से 1695 रन बनाए थे।

close whatsapp