पत्रकार के ऋद्धिमान साहा को धमकाने का मामला कोर्ट पहुंचेगा! - क्रिकट्रैकर हिंदी

पत्रकार के ऋद्धिमान साहा को धमकाने का मामला कोर्ट पहुंचेगा!

ऋद्धिमान साहा ने मेरी चैट के साथ छेड़छाड़ की और शेयर किया- बोरिया।

Wriddhiman Saha
Wriddhiman Saha. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा लगातार खबरों में बने हुए हैं, जहां उनका खबरों में बने रहने का कारण क्रिकेट का मैदान नहीं बल्कि विवादों का मैदान है। जी हां, पहले साहा ने एक स्क्रीनशॉट साझा कर एक पत्रकार पर धमकाने के गंभीर आरोप लगाए थे और बाद टीम इंडिया के कोच द्रविड़ के साथ-साथ गांगुली से हुए निजी बात का खुलासा कर दिया है। इस बीच पत्रकार के धमकाने वाले मामले ने अब तूल पकड़ लिया है और विवाद कानूनी पचड़े में पड़ने जा रहा है।

ऋद्धिमान साहा ने पत्रकार मामले में क्या झूठ बोला?

दरअसल, ऋद्धिमान साहा ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट साझा किया था, जिसमें उन्होंने एक पत्रकार पर धमकाने के और इंटरव्यू के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद काफी ज्यादा बवाल मचा था, लेकिन साहा ने सभी के सामने उस पत्रकार का नाम नहीं बताया था। लेकिन अब इसी पूरे मामले में पत्रकार बोरिया मजूमदार सामने आए हैं और उन्हें साहा पर कुछ गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया है।

*ऋद्धिमान ने मेरी चैट के साथ छेड़छाड़ की और शेयर किया- बोरिया।
*बोरिया मजूमदार के मुताबिक चैट को ऋद्धिमान ने एडिट कर दिखाया।
*साहा को अब मानहानि का नोटिस भेजने की तैयारी में है बोरिया मजूमदार।
*मैंने ऋद्धिमान साहा को कभी भी धमकी नहीं दी- बोरिया मजूमदार।

पत्रकार बोरिया मजूमदार ने साझा किया ये वीडियो

ऋद्धिमान ने साझा किया था ये ट्वीट

साहा को मिला क्रिकेट जगत का साथ

दूसरी ओर ऋद्धिमान के इस ट्वीट के सामने आने के बाद काफी ज्यादा बवाल मचा था और हर कोई इस पत्रकार का नाम सामने लाने के लिए इस खिलाड़ी को बोल रहा था। वहीं टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ियों ने इस मामले में अपनी राय रखी थी और साहा का साथ देते हुए पत्रकार को गलत बताया था। लेकिन अब ये मामला नया मोड़ ले चुका है और विवाद काफी ज्यादा बढ़ता भी नजर आ रहा है।

close whatsapp