मुल्तान की भीषण गर्मी का शिकार हुए अलीम डार; हालत बिगड़ी ऐसी की छोड़ना पड़ा मैदान - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुल्तान की भीषण गर्मी का शिकार हुए अलीम डार; हालत बिगड़ी ऐसी की छोड़ना पड़ा मैदान

मुल्तान का तापमान 8 जून को लगभग 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Umpire Aleem Dar. (Photo by Mark Kolbe/Getty Images)
Umpire Aleem Dar. (Photo by Mark Kolbe/Getty Images)

8 जून को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे के दौरान अंपायर अलीम डार को भीषण गर्मी का शिकार होना पड़ा। जिसके बाद, अनुभवी अंपायर को मैच के बीच में मैदान से बाहर जाना पड़ा और फिर वह दोबारा मैच का संचालन करने नहीं लौटे।

नतीजन, चौथे अंपायर फैसल अफरीदी को अनुभवी अंपायर की जगह लेनी पड़ी। यह घटना पाकिस्तान की पारी के दौरान हुई जब अलीम डार ने सिरदर्द होने की शिकायत की। जिसके कुछ ही सामने बाद वह मैदान छोड़कर चले गए। अनुभवी अंपायर को कथित तौर पर मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में  और मैदान से बाहर जाने के बाद भी उल्टियां हुई और वह बीमार पड़ गए। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद अलीम डार की स्थिति को बेहतर बताया।

अलीम डार मुल्तान की गर्मी का हुए शिकार

आपको बता दें, मुल्तान का तापमान 8 जून को लगभग 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसके बावजूद पहले वनडे में दो शतक लगे और पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने यह मैच पांच विकेट से जीत कर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इस सीरीज का दूसरा वनडे 10 जून को मुल्तान में ही खेला जाना है।

पाकिस्तान के एक पत्रकार ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि मुल्तान में गर्म मौसम के कारण अलीम डार को मैदान छोड़कर जाना पड़ा। उन्होंने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले मैच की दूसरी पारी में उल्टी कर दी। जिसके बाद, चौथे अंपायर फैसल अफरीदी ने उन्हें शेष मैच के लिए प्रतिस्थापित किया।

हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वनडे सीरीज के दौरान  जून की भीषण गर्मी से निपटने के लिए हर संभव सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश की है। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज  के दौरान खिलाड़ियों के लिए बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, जैसे मैच देरी से शुरू होंगे, मैचों के दौरान अतिरिक्त ब्रेक लिए जाने की अनुमति होगी, और साथ ही खिलाड़ियों की जर्सी के कॉलर और बनियान बर्फ से लेस होगी।

close whatsapp