रणजी ट्रॉफी 2024: जो आज तक नहीं हुआ विदर्भ के स्पिनर आदित्य सरवटे ने कर दिखाया - क्रिकट्रैकर हिंदी

रणजी ट्रॉफी 2024: जो आज तक नहीं हुआ विदर्भ के स्पिनर आदित्य सरवटे ने कर दिखाया

Aditya Sarwate ने न सिर्फ गेंद से, बल्कि बल्ले से भी कमाल दिखाया

Aditya Sarwate (Image Credit- Twitter)
Aditya Sarwate (Image Credit- Twitter)

रणजी ट्रॉफी 2024 में अहमदाबाद में विदर्भ और मणिपुर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में विदर्भ के बाएं हाथ के स्पिनर आदित्य सरवटे (Aditya Sarwate) ने एक अनोखी उपलब्धि हासिल की है।

दरअसल, खेल के पहले दिन, आदित्य सरवटे (Aditya Sarwate) ने 9 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें से 53 डॉट गेंदें थीं। इस दौरान उन्होंने अपने पूरे स्पैल में आठ मेडन ओवर फेंकें, जो अपने आप में एक बड़ी और अनोखी उपलब्धि है। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने जिस एक गेंद पर रन दिया, वह विकास सिंह के बल्ले से सिक्स लगा।

स्पिन गेंदबाज ने 4 विकेट भी चटकाए

आदित्य सरवटे (Aditya Sarwate) ने न सिर्फ डॉट गेंदें फेंकी, बल्कि चार महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किए। वहीं ठाकरे ने 5 विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत विदर्भ ने मणिपुर को पहली पारी में सिर्फ 75 रनों पर ही समेट दिया। सरवटे और आदित्य ठाकरे ने मिलकर कुल 9 विकेट हासिल किए, जबकि रजनीश गुरबानी को एक विकेट मिला।

सरवटे (Aditya Sarwate) ने न सिर्फ गेंद से, बल्कि बल्ले से भी कमाल दिखाया। विदर्भ के जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरे आदित्य सरवटे ने शानदार अर्धशतक लगाया और टीम का स्कोर 230 रनों तक पहुंचाया।

मुकाबले की बात करें तो मणिपुर ने अपनी दूसरी पारी में 3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 6 रन बना लिए हैं। वह अब भी विदर्भ के स्कोर से 149 रन पीछे हैं।

कौन हैं आदित्य सरवटे (Who is Aditya Sarwate) ?

आदित्य सरवटे का जन्म 10 दिसंबर 1989 को नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ। वह विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने 2015-16 रणजी ट्रॉफी के दौरान 22 अक्टूबर 2015 को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया। 2018-19 रणजी ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज में वह विदर्भ के लिए लीडिंग विकेट (38) टेकर रहें। 2018-19 रणजी ट्रॉफी के फाइनल में सरवटे ने 11 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

 

ये भी पढ़ें-  “पैरेंट और कोच दोनों बनना मुश्किल है….”- अपने बेटे से जुड़े सवाल पर राहुल द्रविड़ ने क्यों दिया ऐसा बयान

close whatsapp