Video: आशा शोभना ने महिला T20 विश्व कप में विकेट लेकर की आर्सेनल स्टार Leandro Trossard की नकल
आशा शोभना ने अपने विकेट का जश्न मनाया जो कि लोकप्रिय आर्सेनल क्लब के फुटबॉलर लिएंड्रो ट्रॉसार्ड से जुड़ा था।
अद्यतन - अक्टूबर 5, 2024 12:55 अपराह्न

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मैच में न्यूजीलैंड टीम शुरुआत से ही मेन इन ब्लू पर भारी पड़ी। हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी यह मैच 58 रनों से हार गई है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। आशा शोभना ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवर में 22 रन दिये और एक विकेट लिया। वह भारत की ओर से सबसे किफायती गेंदबाज रहीं। इसके अलावा रेणुका सिंह ने चार ओवर में 27 रन दिए और दो विकेट लिए। वहीं अरुंधति रेड्डी ने चार ओवर में 28 रन दिए और एक विकेट हासिल किया।
आशा शोभना ने विकेट का मनाया शानदार जश्न
आशा शोभना के ओवर में जॉर्जिया प्लिमर ने एक गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन उनका शॉट कनेक्ट नहीं हो पाया और वह स्मृति मंधाना को कैच थमा बैठीं। उन्होंने 23गेंदों में 34 रन बनाए थे और काफी घातक साबित हो रही थी। मगर आशा शोभना ने उन्हें अपना शिकार बनाया और टीम को बड़ा विकेट दिलाया।
जैसे ही कैच पूरा हुआ, टीवी स्क्रीन पर दिखा कि शोभना ने अपने विकेट का जश्न मनाया, जो कि लोकप्रिय आर्सेनल क्लब के फुटबॉलर लिएंड्रो ट्रॉसार्ड से जुड़ा था।
देखें वीडियो: Trossard celebration of Asha Sobhana
One brings two! 🚀
Both the openers are back as #AshaSobhana gets her first wicket! 💪🏻 (Only available in India)
Watch 👉🏻 #INDvNZ on #WomensWorldCupOnstar | LIVE NOW | Star Sports Network & Disney+Hotstar
(Only Available in India) pic.twitter.com/GIt89wKSIV
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 4, 2024
ट्रॉसार्ड मेरे एमएस धोनी हैं: शोभना
आशा शोभना पहले भी आर्सेनल फुटबॉल स्टार की कट्टर फैन रही हैं। दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की इस स्टार स्पिनर ने एक बार उनकी तुलना किसी और से नहीं बल्कि भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज एमएस धोनी से की थी। ट्रॉसर्ड के प्रति उनकी फैन फॉलोइंग को देखते हुए, प्रीमियर लीग इंडिया के सोशल मीडिया हैंडल ने फुटबॉल और क्रिकेट के प्रति उनके प्यार को दर्शाते हुए यह एक वीडियो पोस्ट करने का फैसला किया था।
“Trossard is my MS Dhoni!” 🗣️
Asha Sobhana picks her Mr. Clutch and for all the right reasons! 🤩 pic.twitter.com/ujqZvd30PL
— Premier League India (@PLforIndia) October 4, 2024
शोभना ने वीडियो में कहा, “ट्रॉसार्ड एक फिनिशर के रूप में आएंगे। वह मेरे एमएस धोनी हैं, आकर खेल खत्म करेंगे। उन्होंने कई बार महत्वपूर्ण गोल किए हैं और हमें मैच जिताए हैं।”