गेंदबाज का अजीबोगरीब एक्शन, 'स्कूटर-किक' से लेकर 'लंगड़े आदमी' तक की हरकत करते हुए की गेंदबाजी - क्रिकट्रैकर हिंदी

गेंदबाज का अजीबोगरीब एक्शन, ‘स्कूटर-किक’ से लेकर ‘लंगड़े आदमी’ तक की हरकत करते हुए की गेंदबाजी

वीडियो में बालाजी को अपने ओवर की सभी छह गेंदों को अलग-अलग गेंदबाजी एक्शन के साथ फेंकते हुए देखा जा सकता है।

Balaji K (Image Source: X)
Balaji K (Image Source: X)

दुनियाभर में जैसे-जैसे टी-20 क्रिकेट का चलन बढ़ा है, वैसे-वैसे खिलाड़ी इस छोटे प्रारूप में सफल होने के लिए नए-नए तरीके लेकर आए हैं। अक्सर बल्लेबाज इस फॉर्मेट में अजीबोगरीब शॉट लगाते हुए नजर आते हैं। इसलिए गेंदबाज उन्हें चकमा देने और उनसे बचने के लिए वैराइटी गेंदबाजी लेकर आते हैं, यहां तक कि कुछ बॉलर्स अपने इनोवेटिव गेंदबाजी एक्शन से बल्लेबाजों को परेशान करने का प्रयास करते हैं।

ऐसे ही एक गेंदबाज का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस गेंदबाज की बॉलिंग एक्शन देखने के बाद भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन भी रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं पाए।

दरअसल, एसएस राजन टी20 टूर्नामेंट के दौरान बालाजी के नाम के एक गेंदबाज ने अपने अनोखे गेंदबाजी एक्शन से क्रिकेट फैन्स का ध्यान खींचा है। हालांकि, जो चीज उस गेंदबाज को अन्य बॉलर्स से अलग करती है, वह गेंद फेंकने के पहले की उनकी हरकते हैं।

यहां देखें वीडियो –

 

वीडियो में बालाजी को अपने ओवर की सभी छह गेंदों को अलग-अलग गेंदबाजी एक्शन के साथ फेंकते हुए देखा जा सकता है। कुछ मौकों पर वह बल्लेबाज का ध्यान भटकाने के लिए बेतरतीब दिशाओं में अपने हाथ घुमाते हैं, जबकि अन्य मौकों पर वह किक मारकर वर्चुअल तरीके से स्कूटर को स्टार्ट करते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे अक्सर बल्लेबाज हक्के-बक्के दिखाई दिए।

वहीं एक मौके पर, उन्हें रास्ते पर लंगड़ाते हुए भी देखा गया। बालाजी के की यह अजीबोगरीब गेंदबाजी एक्शन सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल कर रही है और फैन्स भी इस पर अपनी ढेरों प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

गेम के दौरान जहां से पहली क्लिप ली गई है, बालाजी ने एसएस राजन टी20 ट्रॉफी में तिरुवरुर के लिए खेलते हुए तीन ओवरों में 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इसमें उनकी टीम को तिरुपत्तूर के खिलाफ तीन विकेट से जीत मिली। बता दें कि यह टूर्नामेंट में तिरुवरूर की एकमात्र जीत थी क्योंकि वे चार मैचों में एक जीत के साथ अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रहे। बालाजी ने पहले तीन मैचों में 1/7 (1 ओवर), 0/38 (4 ओवर) और 0/6 (2 ओवर) के आंकड़े दर्ज किए थे।

 

close whatsapp