Video: बेजबॉल से पहले ऋषभ पंत खेल रहे थे PantBall क्रिकेट स्टाइल, बोले "जब मैं कर रहा था तो..."

Video: बैजबॉल से पहले ऋषभ पंत खेल रहे थे PantBall क्रिकेट स्टाइल, बोले “जब मैं कर रहा था तो…”

इंग्लैंड Bazball रवैये से क्रिकेट खेलती है जिसका मतलब है अटैकिंग स्टाइल में बल्लेबाजी करना। लेकिन पंत ने जब से टीम में डेब्यू किया है वह तभी से अटैकिंग स्टाइल का क्रिकेट खेलते आ रहे हैं।

Rishabh Pant (Source X)
Rishabh Pant (Source X)

एक्सीडेंट के लगभग 2 साल के बाद ऋषभ पंत की टेस्ट टीम में वापसी हो रही है। उन्हें आगामी बांग्लादेश सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है। अपने क्रिकेट करियर के दौरान ऋषभ पंत ने आक्रामक बल्लेबाजी की है और उन्होंने अक्सर जोखिम वाले शॉट्स भी खेले हैं।

गौरतलब है कि, इंग्लैंड Bazball रवैये से क्रिकेट खेलती है, जिसका मतलब है अटैकिंग स्टाइल में बल्लेबाजी करना। लेकिन पंत ने जब से टीम में डेब्यू किया है वह तभी से अटैकिंग स्टाइल का क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। फील्ड पर परिस्थिति कैसी भी हो, लेकिन ऋषभ पंत आते ही गेंदबाजों की धुनाई करने में लग जाते हैं और लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं।

हालांकि, तेजी से रन बनाने के चक्कर में वह कई मौकों पर फ्लॉप भी हुए हैं, जिसकी वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। टीम चाहें मुश्किल में हो या नहीं, ऋषभ पंत एक ही स्टाइल से खेलते हैं। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि वह इतना निडर होकर क्यों खेलते हैं।

हाल ही में लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर तन्मय भट्ट के वीडियो में दिखाई देने के बाद, 26 वर्षीय ऋषभ पंत ने क्रिकेट से जुड़े कई मीम्स पर अपने रिएक्शन दिए। इसी बीच तन्मय भट ने उनसे यह सवाल पूछा।

जोखिम भरी बल्लेबाजी करने पर ऋषभ पंत का शानदार जवाब

सवाल : “ऋषभ पंत सेफ तरीके से बैटिंग क्यों नहीं करते हैं।”

सवाल सुनते ही ऋषभ पंत ने बहुत ही स्मार्ट तरीके से इसका जवाब देकर तन्मय भट और पैनल के लोगों की बोलती बंद कर दी। पंत ने अपनी आक्रामक खेल शैली को लेकर जवाब दिया-

“अभी बेजबॉल (Bazball) देख रहे हो तो मजा आ रहा है। जब मैं ये चीज उससे भी पहले कर रहा था तो अच्छा नहीं लग रहा था क्या?’

यह जवाब सुनते ही पैनल के सभी लोग हंसने लगे और कहने लगे कि इंग्लैंड के आक्रामक रवैये का नाम बैजबॉल है तो ऋषभ के आक्रामक रवैये का नाम पंतबॉल (PantBall) होगा। इसके साथ ही सभी ने कहा कि Bazball से पहले Pantball आ चुका था।

देखें वीडियो

close whatsapp