VIDEO: मलिंगा की तरह गेंदबाजी करना Virat Kohli के फैन 'IShowSpeed' को पड़ा भारी, बाल-बाल गिरने से बचे... - क्रिकट्रैकर हिंदी

VIDEO: मलिंगा की तरह गेंदबाजी करना Virat Kohli के फैन ‘IShowSpeed’ को पड़ा भारी, बाल-बाल गिरने से बचे…

IShowSpeed विराट कोहली को वर्ल्ड कप 2023 में चियर करने के लिए भारत पहुंचे हैं।

Virat Kohli IShowspeed (Photo Source: X/Twitter)
Virat Kohli IShowspeed (Photo Source: X/Twitter)

Virat Kohli: ICC ODI World Cup 2023 शानदार अंदाज में भारत में खेला जा रहा है। मेजबान भारतीय टीम ने अपने पहले दोनों मुकाबलों में धमाकेदार जीत हासिल कर अपना डॉमिनेंस दिखाया है। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 के दोनों मैचों में भारत के लिए मैच विनिंग पारियां खेलते हुए नजर आए हैं।

फेमस यूट्यूबर IShowSpeed विराट कोहली (Virat Kohli) को वर्ल्ड कप 2023 में चियर करने के लिए भारत पहुंचे हैं। इसी बीच IShowSpeed का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारतीय फैंस के बीच में लसिथ मलिंगा जैसी गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।

लसिथ मलिंगा की एक्टिंग करना IShowSpeed को पड़ा भारी

फेमस यूट्यूबर IShowSpeed विराट कोहली (Virat Kohli) के काफी ज्यादा बड़े फैन हैं। वह अपने सोशल मीडिया स्ट्रीमिंग पर अकसर विराट कोहली के बारे में बात करते रहते हैं। हाल ही में IShowSpeed ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह विराट कोहली के नाम की जर्सी पहनकर भारतीय फैंस से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में IShowSpeed लसिथ मलिंगा की तरह गेंदबाजी करने की कोशिश करते हैं लेकिन गेंद डालते समय उनका संतुलन बिगड़ जाता है और वह गिरते-गिरते बचते हैं।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। एक गेंद डालने के बाद IShowSpeed और गेंदबाजी चाहते थे। लेकिन जो फैंस उन्हें गेंदबाजी करते हुए देख रहे थे वह उनके साथ फोटो खींचवाने के लिए ज्यादा उत्साहित थे। जिसके बाद यूट्यूबर IShowSpeed ने सभी लोगों के साथ तस्वीरें खींचवाई।

यहां देखें IShowSpeed का वो वीडियो-

Virat Kohli ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी

वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया ने 2 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन वहां से विराट कोहली और केएल राहुल ने चार्ज संभाला था और टीम को जीत दिलाई थी।

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रनों की पारी खेली थी। अफगानिस्तान के खिलाफ अपने होम ग्राउंड दिल्ली में फॉर्म बरकरार रखते हुए विराट कोहली ने 56 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 55 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसके बल पर टीम इंडिया ने 35 ओवरों में ही 272 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया।

close whatsapp