VIDEO: 'दिल जश्न-जश्न बोले....'- World Cup 2023 शुरू होने से पहले कप्तानों ने ट्रॉफी के साथ दिए शानदार POSE.... - क्रिकट्रैकर हिंदी

VIDEO: ‘दिल जश्न-जश्न बोले….’- World Cup 2023 शुरू होने से पहले कप्तानों ने ट्रॉफी के साथ दिए शानदार POSE….

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा।

World Cup 2023 (Photo Source: X/Twitter)
World Cup 2023 (Photo Source: X/Twitter)

ICC ODI World Cup 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से भारत में होने वाला है। लंबे समय बाद वर्ल्ड कप भारत में आयोजित हो रहा है, जिसके चलते फैंस के बीच उत्साह चरम सीमा पर है। World Cup 2023 का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महामुकाबले से टूर्नामेंट की शुरूआत करेगी।

World Cup 2023 शुरू होने से पहले 4 अक्टूबर को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें सभी टीमों के कप्तान शामिल थे। सभी कप्तानों से वर्ल्ड कप को लेकर कुछ सवाल-जवाब पूछे गए। इसी बीच बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें सभी टीम के कप्तान वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी के साथ बड़े शान से पोज देते हुए नजर आए हैं।

World Cup 2023: कप्तानों ने ट्रॉफी के साथ दिए कुछ ऐसे पोज

भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा साझा किए गए वीडियो में 2019 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को एक टेबल पर रखते हुए नजर आए। जिसके बाद इयोन मोर्गन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से हाथ मिलाते हैं और फिर नरेंद्र मोदी स्टेडियम के मैदान में सभी कप्तान कैमरे की ओर शान से पोज देते हुए नजर आए। बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में बैकग्राउंड में वर्ल्ड कप 2023 का एंथम सॉन्ग दिल जश्न-जश्न बोले बज रहा है।

यहां देखें वो वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

यह भी पढ़े- World Cup 2023 के सारे मैच फैंस TV पर कहां देख पाएंगे लाइव..? Live Streaming से भी जुड़ी जानकारी जानें यहां-

ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे ये सितारे

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का ओपनिंग सेरेमनी दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। ओपनिंग सेरेमनी शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक होगा। ओपनिंग सेरेमनी में सभी टीमों के कप्तान भी मौजूद रहेंगे। वर्ल्ड कप 2023 के ओपनिंग सेरेमनी में दिग्गज गायिका आशा भोसले, शंकर महादेवन, श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह अपनी सुरीली आवाजों से जलवा बिखेरेंगे। वहीं बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह जो वर्ल्ड कप एंथम में नजर आए थे वह भी परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। इनके अलावा तमन्ना भाटिया भी परफॉर्म करते हुए नजर आएंगी।

close whatsapp