WI vs IND : नेट्स में तो विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला खूब चल रहा है, वीडियो आया सामने - क्रिकट्रैकर हिंदी

WI vs IND : नेट्स में तो विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला खूब चल रहा है, वीडियो आया सामने

BCCI ने बारबाडोस में अंतिम ट्रेनिंग सत्र में खिलाड़ियों के अभ्यास करने का वीडियो पोस्ट किया है।

(Photo Source: Twitter)
(Photo Source: Twitter)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली हार के बाद अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से शुरू होगा। वहीं इस टेस्ट मैच के साथ भारत की WTC के तीसरे चक्र की शुरुआत हो जाएगी। टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में अनुभवी चेतेश्वर पुजारा को मौका नहीं मिला है। उनकी जगह नए चेहरों को शामिल किया है।

टीम इंडिया इस वक्त कैरेबियाई धरती पर है और वह अभ्यास में जुटी हुई है। इस बीच भारतीय खिलाड़ियों ने बारबाडोस में ट्रेनिंग सत्र के दौरान वेस्टइंडीज के दिग्गज गैरी सोबर्स से मुलाकात की, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। अब BCCI ने बारबाडोस में अंतिम ट्रेनिंग सत्र में खिलाड़ियों के अभ्यास करने का वीडियो पोस्ट किया है।

 

अभ्यास सत्र में भारतीय खिलाड़ियों ने की कड़ी मेहनत

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज नेट गेंदबाजों के अलावा भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं। अपना टेस्ट डेब्यू करने जा रहे यशस्वी जायसवाल भी बल्लेबाजी करते हुए देखे जा सकते हैं। जबकि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इन सभी की निगरानी कर रहे हैं।

इससे पहले भारतीय टीम ने आपस में दो दिवसीय अभ्यास मैच भी खेला, जिसमें रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक लगाए। सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम एक और अभ्यास मैच खेल सकती है।

बता दें कि पहला टेस्ट 12 से 16 जुलाई तक खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट खेलने के लिए दोनों टीमें त्रिनिदाद एंड टोबैगो जाएंगी, जो 20 से 24 जुलाई तक पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। इसके बाद 27 जुलाई से 1 अगस्त तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसके बाद 3 से 13 अगस्त तक पांच मैचों की टी-20 सीरीज होगी।

टी-20 सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवाओं पर भरोसा दिखाया गया है और हार्दिक पांड्या इस युवा टीम की अगुवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें-  आपके पास कोच के रूप में राहुल द्रविड़ हैं और क्या चाहिए, मोहम्मद कैफ ने खोली टीम इंडिया की पोल

close whatsapp