विशाखापत्तनम टेस्ट से पहले जो रूट ने अलग अंदाज में किया अभ्यास, वीडियो हुआ वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

विशाखापत्तनम टेस्ट से पहले जो रूट ने अलग अंदाज में किया अभ्यास, वीडियो हुआ वायरल

दूसरे टेस्ट मैच से पहले रूट नेट्स में कुछ अलग अंदाज में अभ्यास करते नजर आए।

Joe Root (Image Credit- Twitter X)
Joe Root (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट मैच में भारत पर 28 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) हालांकि, मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके थे। इंग्लैंड के पहली पारी में उन्होंने 29 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 2 रन ही बना सके। अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले वह नेट्स में कुछ अलग अंदाज में अभ्यास करते नजर आए।

जो रूट (Joe Root) ‘बैज़बॉल’ को एक अलग स्तर पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। फैब-4 में गिने जाने वाले रूट को दूसरे टेस्ट से पहले नेट सत्र में स्विच हिट और स्वीप शॉट खेलते हुए देखा गया।

इंग्लिश बल्लेबाज को नेट सत्र के दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज की तरह स्टांस लेकर स्विच हिट और फिर अपनी स्थिति में आकर स्वीप शॉट का अभ्यास करते हुए देखा गया। विशाखापत्तनम टेस्ट से पहले उन्होंने भारतीय परिस्थितियों में इस तरह का शॉट आजमाने का फैसला किया, जो भारतीय स्पिनर्स के सामने कारगार साबित हो सकता है।

रूट ने पहले टेस्ट में चटकाए 5 विकेट

बल्लेबाजी के अलावा जो रूट (Joe Root) गेंद से भी काफी कारगार साबित हुए हैं। जब भी इंग्लिश टीम को विकेट की जरूरत होती है तो वह सफलता दिलाने में कामयाब होते हैं। जब भारत की बात आती है, तो रूट निश्चित रूप से उपमहाद्वीप क्षेत्र में उपलब्ध स्पिनिंग परिस्थितियों में गेंदबाजी करना पसंद करते हैं। सीरीज के पहले टेस्ट में जो रूट टीम के बेस्ट स्पिनर साबित हुए क्योंकि उन्होंने महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल कीं।

उन्होंने हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 79 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं दूसरी पारी में एक विकेट चटकाए। इसलिए, जब जो रूट विजाग में दूसरे टेस्ट में मैदान पर उतरेंगे तो बल्ले से रन बनाने के अलावा गेंद से विकेट चटकाने के लिए बेताब होंगे। रूट ने 11 मैचों में 24.84 की औसत से 13 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा, रूट के नाम 5 विकेट हॉल भी हैं।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए