सिराज ने खुद का Meme ही किया Recreate, तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने लिया Bumrah का ऑटोग्राफ
टीम इंडिया की जीत के बाद आया एक वीडियो।
अद्यतन - नवम्बर 25, 2024 7:11 अपराह्न
टीम इंडिया ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया टीम को मात दी है, वहीं इस जीत में भारतीय टीम की तरफ से Jasprit Bumrah के अलावा विराट कोहली और यशस्वी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। अब इस जीत के बाद टीम के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कुछ खास नजारे देखने को मिले हैं।
Jasprit Bumrah को मिला मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड
सबसे पहले Jasprit Bumrah ने अपनी घातक गेंदबाजी के जरिए टीम इंडिया की पर्थ टेस्ट मैच में वापसी करवाई थी, जिसके बाद बल्लेबाजों ने अपना काम किया था। दूसरी ओर बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट अपने किए थे, वहीं दूसरी पारी में इस खिलाड़ी ने 3 मेजबान बल्लेबाजों को आउट कर दिन में तारे दिखा दिए। वहीं यशस्वी ने 161 रनों की पारी खेली थी, तो विराट भी 100 रन बनाकर नाबाद लौटे थे और केएल राहुल का भी अर्धशतक आया था।
जीत के बाद Jasprit Bumrah ही नजर आ रहे थे हर जगह
*टीम इंडिया की जीत के बाद आया एक वीडियो, सभी खिलाड़ी मिल रहे थे एक-दूसरे के गले।
*वहीं सिराज ने Jasprit Bumrah के साथ जस्सी भाई वाला Meme ही Recreate कर डाला ।
*तो मेजबान टीम के खिलाड़ी ने लिया बुमराह का ऑटोग्राफ, रोहित भी मिले सभी खिलाड़ियों से।
*साथ ही पैट कमिंस भी कप्तान बुमराह के साथ खुश होकर बात कर रहे थे इस दौरान।
Jasprit Bumrah और सिराज ने इस वीडियो में की मस्ती
जीत के बाद बुमराह ने भी एक खास पोस्ट शेयर किया है
अगला टेस्ट मैच कब खेलेगी अब टीम इंडिया?
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 5 टेस्ट मैचों की सीरीज, जिसमें भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं अब दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट मैच में लंबा गैप है, जहां ये टेस्ट मैच 6 तारीख से खेला जाएगा। वहीं ये टेस्ट मैच डे-नाइट होने वाला है और Pink Ball से खेला जाएगा। इस बीच टीम इंडिया और PM XI का मुकाबला देखने को भी मिलेगा, जिसमें गिल और रोहित का खेलना पक्का लग रहा है।