इधर यशस्वी जायसवाल का विकेट गिरा था, उधर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने सिर पकड़ लिया था
गुजरात के खिलाफ बल्लेबाजी में सुपर फ्लॉप साबित हुए थे यशस्वी जायसवाल।
अद्यतन - Apr 10, 2025 12:38 pm

राजस्थान बनाम गुजरात टीम के बीच हुए मैच के दौरान कई कमाल के पल देखने को मिले, जिन्होंने सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा खुर्खियां बटोरी। ऐसा ही एक नजारा यशस्वी जायसवाल से जुड़ा था, जो कुछ ही देर में सुपर वायरल हो गया और इसके वायरल होने के पीछे का कारण एक बला की खूबसूरत महिला थी।
यशस्वी जायसवाल हाल ही में थे काफी खबरों में
जी हां, IPL के बीच यशस्वी जायसवाल काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे थे, जिसके कारण था एक फैसला। जहां जायसवाल ने अपनी घरेलू टीम मुंबई का साथ छोड़ दिया है, ऐसे में अब ये खिलाड़ी गोवा से खेलेगा और साथ ही यशस्वी गोवा टीम की कप्तानी भी करते हुए नजर आएंगे। वैसे युवा खिलाड़ी के इस फैसले से हर कोई काफी ज्यादा ही हैरान है। साथ ही कुछ रिपोर्ट्स भी आई है कि, यशस्वी जायसवाल का अजिंक्य रहाणे के साथ कुछ पंगा हुआ था और मुंबई टीम छोड़ने का कारण ये भी हो सकता है उनका।
यशस्वी के विकेट पर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड का रिएक्शन देखा था क्या?
*गुजरात टीम के खिलाफ बल्लेबाजी में सुपर फ्लॉप साबित हुए थे यशस्वी जायसवाल।
*इस दौरान बल्लेबाज जायसवाल ने 7 गेंदों का सामना किया था, 6 रन बनाकर हुए थे आउट।
*यशस्वी के विकेट पर स्टेडियम में मौजूद उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड का रिएक्शन देखने लायक था।
*Maddie Hamilton ने यशस्वी के आउट होते ही सिर पकड़ लिया था एक बार के लिए।
एक नजर यशस्वी जायसवाल से जुड़े इस वीडियो पर
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) April 9, 2025
कमाल का कैच पकड़ा था इस खिलाड़ी ने
भले ही गुजरात के खिलाफ यशस्वी जायसवाल अपने बल्ले से फेल रहे थे, लेकिन उन्होंने बीच मैच में एक शानदार कैच पकड़कर सुर्खियां बटोरी थी। यशस्वी ने ये कैच राशिद खान का हवा में उछलकर पकड़ा था, जिसे देख हर कोई हैरान हो गया था। दूसरी ओर राजस्थान साल 2024 की तरह धाकड़ प्रदर्शन नहीं कर पा रही है, साथ ही टीम के कुछ स्टार खिलाड़ी अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। टीम के लिए काफी ज्यादा नुकसान वाली बात है, वहीं अब राजस्थान टीम अपना अगला मैच RCB के खिलाफ खेलेगी और ये मैच जयपुर में खेला जाएगा।