पंजाब के निखिल चौधरी ने BBL में हारिस रऊफ के खिलाफ गली के ऊपर से जड़ा एक बेहतरीन छक्का - क्रिकट्रैकर हिंदी

पंजाब के निखिल चौधरी ने BBL में हारिस रऊफ के खिलाफ गली के ऊपर से जड़ा एक बेहतरीन छक्का

मुकाबले में निखिल की टीम को हार मिली है।

Nikhil Chaudhary (Image Credit- Twitter)
Nikhil Chaudhary (Image Credit- Twitter)

जारी बिग बैश लीग का 17वां मैच आज 28 दिसंबर, गुरूवार को होबार्ट हरिकेंस और मेलबर्न स्टार्स के बीच वेलरीव ओवल, होबार्ट में खेला गया। बता दें कि इस मैच में होबार्ट के लिए खेलने वाले पंजाबी क्रिकेटर निखिल चौधरी ने हारिस रऊफ के खिलाफ एक शानदार शाॅट लगाया है, जिसकी वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

निखिल ने यह शाॅट हारिस के खिलाफ होबार्ट की पारी के 17वें ओवर में मारा, जब हारिस ने ऑफ साइड पर एक फुल लेंथ गेंद फेंकी, जिसपर निखिल ने जगह बनाते हुए डीप बैकवर्ड पाॅइंट के ऊपर से खेल दिया। तो वहीं निखिल का यह शानदार शाॅट सीधे सिक्स के लिए गया, जिसे देख हारिस रऊफ खुद भौचक्के रहे गए।

देखें इस लाजबाव शाॅट की वीडियो

होबार्ट हरिकेंस बनाम मेलबर्न स्टार्स बीबीएल मैच- 17 का हाल:

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो मेलबर्न स्टार्स ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाज करते हुए होबार्ट हरिकेंस ने 19.4 ओवर में 155 रनों पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। होबार्ट के लिए कैलेब ज्वेल ने 45 रनों की सर्वोच्च पारी खेली। तो वहीं मेलबर्न के लिए गेंदबाजी में हारिस रऊफ व ग्लेन मैक्सवेल को 3-3 विकेट मिले। इसके अलावा जोएल पैरिस, इमाद वसीम व उस्मा मीर को 1-1 विकेट मिला।

इसके बाद जब मेलबर्न 156 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो बारिश के कारण 7 ओवर में उसे 67 रनों का संसोधित लक्ष्य मिला। जिसे टीम ने 6.3 ओवर में 3 विकेट के खोकर आसानी से हासिल कर लिया। मेलबर्न के लिए ग्लेन मैक्सवेल 35* तो थाॅमस रोजर्स 21* रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें- तो इस वजह से David Warner वेस्टइंडीज के खिलाफ व्हाइट बाॅल सीरीज में नहीं खेल पाएंगे 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए