विजय हजारे ट्राॅफी में Sanju Samson की शतकीय पारी हुई बेकार, नहीं दिला पाए अपनी टीम को जीत  - क्रिकट्रैकर हिंदी

विजय हजारे ट्राॅफी में Sanju Samson की शतकीय पारी हुई बेकार, नहीं दिला पाए अपनी टीम को जीत 

मुश्किल परिस्थिति में संजू ने खेली 128 रनों की शानदार पारी

Sanju Samson (Image Credit- Twitter X)
Sanju Samson (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को क्रिकेट जगत में एक अनलकी क्रिकेटर के नाम से जाना जाता है। वजह है पहले तो उन्हें बीसीसीआई से ज्यादा मौके नहीं मिलते और मिलते हैं तो संजू इन मौको को भुना नहीं पाते हैं। कुल मिलाकर किस्मत उनका साथ नहीं देती है।

दूसरी ओर, अब एक ऐसी ही नजारा जारी विजय हजारे ट्र्राॅफी 2023 रेलवे बनाम केरल मैच में देखने को मिला है। बता दें कि इस मैच में केरल की ओर से 128 रनों की कप्तानी पारी खेलने के बाद भी, संजू सैमसन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए है। मैच में उनके द्वारा खेली गई एक विशाल पारी एक बार फिर से बेकार साबित हुई है। तो वहीं इसके बाद वह एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे।

रेलवे बनाम केरल राउंड 7, ग्रुप ए मैच का हाल:

तो वहीं आपको इस मैच के बारे में बताएं तो केरल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए। रेलवे की ओर से साहब युवराज ने 121 रनों की शतकीय तो प्रथम सिंह ने 61 रनों की पारी खेली।

तो वहीं जब केरल रेलवे से मिले 256 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह एक समय 59 रनों पर 4 विकेट खोकर जूझ रही थी, लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन ने श्रेयस गोपाल के साथ पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी कर पहले पारी को संभाला, तो इसके बाद 139 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 128 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन वह मैच में अपनी टीम को जिता नहीं पाए। टीम को मुकाबले में 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें- तो इस वजह से डेविड वाॅर्नर पर लगातार हमला कर रहे हैं Mitchell Johnson, बड़ी वजह आई सामने

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए