विजय माल्या RCB

“अगर मेंस टीम भी IPL जीत जाए तो शानदार डबल होगा”- RCB के ट्रॉफी जीत के बाद विजय माल्या का ट्वीट हुआ वायरल

दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर RCB ने जीता WPL 2024 का खिताब।

Vijay Mallya & Smriti Mandhana (Photo Source: X/Twitter)
Vijay Mallya & Smriti Mandhana (Photo Source: X/Twitter)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) फ्रेंचाइजी ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का खिताब जीतकर सालों से चली आ रही ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया। जहां पुरुष टीम ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब नहीं जीता है, वहीं महिला टीम महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में ही खिताब जीतने में सफल रही।

जैसे ही स्मृति मंधाना की टीम ने रविवार को फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता, वैसे ही फ्रेंचाइजी की पुरुष टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या ने टीम को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी। पूर्व मालिक विजय माल्या ने भी टीम के लिए ट्वीट किया। जो इस समय खूब वायरल हो रहा है।

RCB के WPL ट्रॉफी जीतने के बाद विजय माल्या ने किया ये ट्वीट

विजय माल्या ने आरसीबी को WPL 2024 का खिताब जीतने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर मेंस टीम इस साल आईपीएल 2024 का खिताब भी जीतती है तो खुशियां दोगुना हो जाएगी। माल्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘WPL जीतने के लिए RCB महिला टीम को हार्दिक बधाई। अगर आरसीबी पुरुष टीम लंबे समय से प्रतीक्षित आईपीएल जीतती है तो यह एक शानदार डबल होगा। गुड लक।’

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को शैफाली वर्मा ने शानदार शुरुआत दी। टीम ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 61 रन लगा दिए थे। शैफाली वर्मा के आउट होने के बाद टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। पूरी टीम 18.3 ओवर में मात्र 113 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को स्मृति मंधाना (31) और सोफी डिवाइन (32) ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। इसके बाद एलिस पेरी ने 35 तो ऋचा घोष ने 17 रनों की नाबाद पारी खेलकर RCB को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

close whatsapp