विजय शंकर ने खुद को किया था कमरे में बंद, कार्तिक ने खुलवाया दरवाजा
अद्यतन - मार्च 21, 2018 3:33 अपराह्न

भारतीय टीम ने रविवार को निदहास टॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया है और इस जीत का पूरा श्रेय भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को जाता है. क्योंकि दिनेश कार्तिक ने अपने शानदार छक्के की मदद से भारत को जीत दिलाया. और इस कारनामे के बाद दिनेश कार्तिक काफी सुर्खियों में हैं वही खिलाड़ी विजय शंकर के लिए भी ना भूलने वाला मैच था. क्योंकि उस रोज विजय शंकर काफी डॉट्स बॉल खेले थे.
विजय शंकर 17 गेंदों में 19 रन बना पाए और आलोचनाओं के घेरे में थे. उनकी खुद की नाकामी पर उनके जहन में तरह-तरह के सवाल उठने लगे थे. और मैच खत्म होने के बाद रात भर विजय शंकर यह सोचते रहे कि अगर दिनेश कार्तिक ने छक्का नहीं लगाया होता तो मैच हार जाते हैं. और मैंने ज्यादा डॉट्स बॉल नहीं खेले होते तो मैच आसानी से जीत जाते हैं. इस मैच को जीतने के लिए मैं उनका आभारी रहूंगा लेकिन दुख की बात यह है कि मैंने अपने बल्ले से जीतने का मौका गवा दिया.
विजय शंकर एक अखबार को इंटरव्यू के दौरान बताया की ‘मैं बहुत परेशान था होटल पहुंचते ही मैंने अपना दरवाजा बंद कर दिया था लेकिन वो दिनेश कार्तिक ही थे जिन्होंने नौक कर मेरा दरवाजा खुलवाया. और मेरा हौसला बढ़ाते हुए मुझे ध्यान रखने की सलाह भी दी. उनके मनोबल बढ़ाने की वजह से मैं रात भर सुकून से सो पाया.
दरअसल मैच के दौरान 18 वे ओवर में विजय शंकर ने मुस्तफिजुर रहमान के ओवर में लगातार कई डॉटस बॉल खेलें. जिसकी वजह से भारत को लक्ष्य पूरा करने में परेशानी होने लगी. लेकिन दिनेश कार्तिक ने 8 गेंदों पर 29 रन बनाकर भारत को जीत दिलाया. जो विजय शंकर के लिए एक अच्छी घड़ी साबित हुई.
वही विजय शंकर की बात की जाए तो विजय शंकर इस साल आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलेंगे. शंकर सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं 40 लाख के बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 3.2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है.