May 6- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

May 6- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं

Mohsin Naqvi, Rohit Sharma & T Natarajan (Photo Source: X/Twitter)
Mohsin Naqvi, Rohit Sharma & T Natarajan (Photo Source: X/Twitter)

1. गौतम गंभीर खा रहे हैं श्रेयस अय्यर का क्रेडिट? पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने ट्वीट कर छेड़ा विवाद

इयान बिशप का मानना है कि पिछले दो सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहने के बाद श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर  की कप्तानी को नजरअंदाज किया गया है और इसका श्रेय गौतम गंभीर को दिया जा रहा है। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

2. “पता नहीं यार, शायद…..”- अगर विराट कोहली आज क्रिकेटर नहीं होते तो कर रहे होते ये काम

हाल ही में विराट कोहली से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि वो अगर क्रिकेटर नहीं होते तो क्या होते। इस पर पूर्व भारतीय कप्तान ने स्पष्ट और मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। (यहां पढ़े पूरी खबर)

3. IPL 2024: MI पलटन वानखेड़े स्टेडियम में SRH को मात देने के लिए है पूरी तरह से तैयार, नेट्स में सभी ने जमकर बहाया पसीना

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को नेट्स में जमकर अभ्यास करते हुए देखा गया। सभी बल्लेबाज आगामी मैच से पहले नेट्स में बड़े-बड़े छक्के लगाते हुए देखे गए। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

4. ‘उस भारतीय टीम में वापस आना अब बहुत दूर नहीं’ T Natarajan को लेकर जेम्स फ्रेंकलिन ने दिया बड़ा बयान

आईपीएल के जारी सीजन के बीच हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में जेम्स फ्रेंकलिन ने नटराजन को लेकर कहा- भारत में बहुत सारे क्वालिटी गेंदबाज हैं, उनमें से एक नटराजन हैं। वह खेल में केवल वही कंट्रोल कर सकता है, जिसमें वह माहिर है। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

5. विराट के स्ट्राइक रेट की आलोचना करने वाले को वसीम अकरम का मुंहतोड़ जवाब, कहा- 150 के स्ट्राइक रेट पर….

कुछ एक्सपर्ट्स ने सवाल उठाया है कि क्या खेल का छोटा प्रारूप विराट कोहली की बैटिंग अप्रोच से आगे निकल गया है। इसी कड़ी में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने विराट कोहली को अपना समर्थन दिखाया और उन्होंने कोहली के बैटिंग स्टाइल और उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाया है। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

6. ICC ने अप्रैल के प्लेयर ऑफ द मंथ अवाॅर्ड्स के लिए नामांकित खिलाड़ियों की घोषणा की

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज 6 मई को अप्रैल महीने के ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ की लिस्ट में शामिल नामांकित खिलाड़ियों की घोषणा की है। बता दें कि इस लिस्ट में अप्रैल महीने में महिला और पुरुष श्रेणी में जिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, उन खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

7. T20 World Cup 2024: PCB प्रमुख मोहसिन नकवी की बड़ी घोषणा, अगर ऐसा हुआ तो हर खिलाड़ी को मिलेंगे 1 लाख डाॅलर

टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयनमैन मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि अगर टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतती है, तो हर एक खिलाड़ी को 1 लाख डाॅलर की राशि इनामी तौर पर दी जाएगी। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

8. Champions Trophy 2025: “अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं आया तो…” पाकिस्तानी खिलाड़ी ने सारे आम दी धमकी!

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग नहीं लेता है, तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को इसका जवाब देना होगा। राशिद ने चेतावनी दी है कि अगर भारत टूर्नामेंट से बाहर हुआ तो उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

9. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 पर आतंकी हमले का खतरा, पाकिस्तान से मिली वेस्टइंडीज को धमकी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और यूएसए द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाने वाला है। इस ICC टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले चौंकाने वाली खबर सामने आई है। वेस्टइंडीज को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से पहले आतंकी धमकियां मिलने की खबरें सामने आई हैं। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

10. LSG बनाम KKR मैच के दौरान Ball Boy ने बटोरी सुर्खियां, खुद Jonty Rhodes भी हुए छोटू के फैन

SG बनाम KKR के बीच हुए मैच में एक बार फिर से रनों की बारिश हुई, जहां ये बारिश कोलकाता के बल्लेबाजों ने की थी। वहीं इस मैच के बीच एक Ball Boy ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। साथ ही खुद Jonty Rhodes भी इस लड़के से बात करने पहुंचे थे और उसका भी वीडियो शेयर किया गया है। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp