जब एमएस धोनी को छूने पड़े थे जर्नलिस्ट के पिता के पैर… विमल कुमार ने बताया वो खास किस्सा
विमल कुमार ने यूट्यूब पर '2 स्लॉगर्स' के एपिसोड में अपनी पुस्तक 'सचिन: क्रिकेटर ऑफ द सेंचुरी' के लॉन्च से जुड़ी एक कहानी सुनाई।
अद्यतन - Aug 29, 2024 4:54 pm

Vimal Kumar shared a heartwarming story about MS Dhoni touching his father’s feet: एमएस धोनी, जो अपनी विनम्रता और जमीन से जुड़े रहने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने एक बार फिर अपने व्यवहार से सभी का दिल जीत लिया। हाल ही में पत्रकार विमल कुमार ने एक घटना साझा की जो धोनी की सादगी और इंसानियत की मिसाल पेश करती है।
विमल कुमार ने यूट्यूब पर ‘2 स्लॉगर्स’ के एपिसोड में अपनी पुस्तक ‘सचिन: क्रिकेटर ऑफ द सेंचुरी’ के लॉन्च से जुड़ी एक कहानी सुनाई। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने एमएस धोनी को पुस्तक रिलीज में आने के लिए राजी किया। विमल कुमार को धोनी के साथ इमोशनल कार्ड खेलना पड़ा था, जिससे धोनी उनके बुक लॉन्च में शामिल होने के लिए तैयार हो जाए।
धोनी का दिल जीतने वाला अंदाज
विमल कुमार ने कहा, “मैंने धोनी से कहा कि मेरे पिता को क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन वे आपको और सचिन तेंदुलकर को पहचानते हैं। मेरे पिता ने कहा कि वे तभी आएंगे जब आप वहां होंगे।”
इस पर धोनी ने हंसते हुए कहा, “अब आप इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं?!”
और फिर धोनी ने विमल के अनुरोध को स्वीकार कर लिया।
सचिन और धोनी की सादगी:
धोनी ने न सिर्फ विमल कुमार की पुस्तक के लॉन्च में शामिल होने की सहमति दी, बल्कि इस बात का भी ध्यान रखा कि आने-जाने में विमल कुमार का बहुत अधिक खर्च न हो। उन्होंने सुझाव दिया कि वह सचिन तेंदुलकर के साथ एक ही कार में आएंगे, ताकि अतिरिक्त खर्च से बचा जा सके।
उन्होंने इवेंट को लेकर आगे बताया
“सचिन और धोनी जब एक साथ कार से बाहर आए तो मैं सचिन से इतना प्रभावित था कि मैं भूल गया कि धोनी भी वहां मौजूद थे। बाद में मैंने उनसे माफी मांगी और धोनी ने यह कहकर इसे टाल दिया कि ‘मैं समझ सकता हूं क्योंकि यह मेरा मोमेंट था। उसके बाद हम तीनों हंस पड़े।”
धोनी ने छूए विमल कुमार के पिता के पैर
बुक लॉन्च का सबसे खूबसूरत पल तब आया जब एमएस धोनी ने विमल कुमार के पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। विमल ने बताया, “धोनी ने किताब लेने से पहले मेरे पिता के पैर छुए, और इसने मीडिया को चौंका दिया। उन्होंने मेरे परिवार के साथ 40-45 मिनट तक क्षेत्रीय भाषा में बात की, जिससे उन्हें लगा कि धोनी मेरे बहुत करीबी दोस्त हैं।”