जामनगर पहुंचने पर Hardik Pandya का घोड़े-बाजे के साथ हुआ भव्य स्वागत, वीडियो हुई वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

जामनगर पहुंचने पर Hardik Pandya का घोड़े-बाजे के साथ हुआ भव्य स्वागत, वीडियो हुई वायरल

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए आएंगे नजर हार्दिक

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)
Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)

सोशल मीडिया पर इन दिनों आईपीएल में मुंबई इंडियंस के नए नवेले कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उनका गुजरात के जामनगर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जा रहा है। हार्दिक यहां रिलायंस इंडस्ट्री में एक विजिट करने पहुंचे थे।

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या को हाल में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था और आईपीएल के आगामी 17वें सीजन के लिए रोहित शर्मा को रिप्लेस करते हुए अपना नया कप्तान नियुक्त किया है।

तो वहीं फ्रेंचाइजी के इस फैसले के बाद फैंस द्वारा टीम को सोशल मीडिया के माध्यम से काफी ट्रोल भी किया गया था। तो वहीं आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी में रिलायंस इंटस्ट्री के स्वामित्व वाली इंडियाविन स्पोर्ट्स की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

हालांकि, इस सब के बीच इंटरनेट पर हार्दिक की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें जब वे जामनगर स्थित रिलांयस इंडस्ट्री पहुंचे तो उनका गाना-बाजा के अलावा घोड़ों की मौजूदगी में भव्य स्वागत किया जा रहा है। तो वहीं इस दौरान हार्दिक को एक लग्जरी गाड़ी में बैठे हुए देखा जा सकता है।

देखें हार्दिक पांड्या की इंटरनेट पर यह वायरल वीडियो

दूसरी ओर, अब हार्दिक पांड्या के पास आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की ओर से अपने लीडरशिप स्किल दिखाने का एक शानदार मौका होगा। गौरतलब है कि पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने दो बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई, जिसमें टीम एक बार चैंपियन बनी तो एक बार रनरअप रही थी। खैर, देखने लायक बात होगी कि मुंबई हार्दिक की कप्तानी में कैसा प्रदर्शन करने वाली है?

ये भी पढ़ें- चोटिल Temba Bavuma का Herschelle Gibbs ने उड़ाया मजाक कहा, ‘वो अनफिट और वजन वाला’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए